Happy Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन के त्योहार पर भाई-बहन नहीं है एक साथ तो इस खास तरीके से सेलीब्रेट करें ये दिन, भेजें ये शुभकामना संदेश

Happy Raksha Bandhan Wishes: कई बार ऐसा होता है कि भाई और बहन दूर रहते हैं जिस वजह से बहनें भाई को राखी नहीं बांध पाती हैं. ऐसे में आप कुछ खांस संदेश भेजकर और उनको खास तोहफे भिजवाकर इस दिन को दूर रहते हुए भी उनके लिए स्पेशल बना सकती हैं. 

Advertisement
Read Time: 23 mins
R

Raksha Bandhan Wishes: इस साल 30 या 31 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा. ये त्योहार भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है जिसमें बहनें अपने भाई को राखी (rakhi) बांधकर उनकी लंबी आयु और सुख-समृद्धि की दुआ करती हैं वही भाई बहनों की रक्षा करने का वचन लेते हैं. कई बार ऐसा होता है कि भाई और बहन दूर रहते हैं जिस वजह से बहनें भाई को राखी नहीं बांध पाती हैं. ऐसे में आप कुछ खांस संदेश भेजकर और उनको खास तोहफे भिजवाकर इस दिन को दूर रहते हुए भी उनके लिए स्पेशल बना सकती हैं. 

Happy Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन स्पेशल विश, मैसेज, कोट्स ( Rakshabandhan 2023 Wishes, Messagaes, quotes and Wallpapers)

रक्षाबंधन पर भाई के लिए बनाएं स्पेशल गुलाब जामुन, घर पर बनाना है बेहद आसान, यहां देखें रेसिपी

सबसे प्यारी मेरी बहना,
दुनिया से न्यारी मेरी बहना, 
हर घड़ी हमें साथ रहना है, 
बहना तू ही मेरा खुशियों का गहना है.

Advertisement

सुरज जैसा चमकता रहे, 
तारों की तरह दमकता रहे,
तेरी बहन की दुआ है यही, 
तुझ पर हमेशा भगवान की कृपा रहे.

Advertisement

जन्मों का ये बंधन है, 
स्नेह और प्यार का नाता है, 
धागों से लिपट कर, 
ये रिश्ता और गहराता है.

राखी की त्योहार आया है,
हर तरफ खुशियों की बौछार लाया है. 
धागे में बंधा हुआ,
भाई-बहन का अटूट प्यार है. 

Advertisement

इन मैसेजेस को भेजकर आप अपने भाई-बहन को इस दिन की शुभकामनाएं दे सकती हैं. वहीं अगर भाई-बहन दूर हैं तो आप उनके लिए घर पर बनी मिठाई को बनवाकर कोरियर कर सकती हैं. इसके लिए आप फास्ट कोरियर को चुनें. घर पर ऐसी मिठाइयों को बनाएं जो सूखी हों और जल्दी खराब होने वाली ना हों. उसके साथ राखी भेंजें. इसके अलावा आज के समय में हर जगह पर इस खास मौके पर कई ऐप्स राखी और कई तरह के गिफ्ट्स भिजवाती हैं. आप के भाई और बहन जिस भी शहर मे हैं वहां पर उन ऐप्स के जरिए आप उनको गिफ्ट्स और राखी भिजवां सकते हैं. 

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Haryana Elections 2024 | Madhya Pradesh की तरह हरियाणा में भी Congress का गुब्बारा फूटेगा : PM Modi