रक्षाबंधन पर बहन को देना है यूनिक गिफ्ट, तो ये पांच चीज रहेगी एकदम परफेक्ट

यूं तो रक्षाबंधन के मौके पर हर भाई अपनी बहन को कोई ना कोई गिफ्ट या कैश जरूर देता है, लेकिन अगर आप इस बार राखी पर अपनी बहन के लिए कुछ यूनिक लेना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं पांच ऐसे गिफ्ट जो आप उन्हें दे सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
रक्षाबंधन पर बहन को दें ये यूनिक गिफ्ट्स.

Raksha Bandhan Unique Gifts: राखी (Raksha bandhan 2023) के त्योहार को लेकर बहन-भाइयों का एक्साइटमेंट लेवल एकदम टॉप पर रहता है. बहन जहां अपने भाई के लिए तरह-तरह की राखियां ढूंढती है, तो भाइयों को भी यह कन्फ्यूजन रहता है कि इस बार बहन को राखी पर क्या यूनिक और ट्रेंडी दिया जाए? तो अगर आप अभी तक अपनी बहन के लिए गिफ्ट सिलेक्ट नहीं कर पाए हैं, तो आपकी इस कंफ्यूजन को हम दूर करते हैं और आपको बताते हैं पांच ऐसे यूनिक और ट्रेंडी गिफ्ट जो आप अपनी बहन को रक्षाबंधन के मौके पर दे सकते हैं और उसे खुश कर सकते हैं.

रक्षाबंधन पर बहन को दें ये पांच यूनिक गिफ्ट्स (Raksha bandhan Unique Gifts)

हार्ट क्रिस्टल ब्रेसलेट

अगर आपकी बहन को ज्वैलरी कैरी करना पसंद है, तो आप रक्षाबंधन के मौके पर उन्हें एक खूबसूरत सा हार्ट शेप क्रिस्टल ब्रेसलेट गिफ्ट कर सकते हैं. यह आपको ऑनलाइन साइट पर 500 से 1000 रुपए तक का मिल जाएगा और इसे आपकी बहन किसी भी ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं.

बम्बू प्लांट्स

घर की शोभा बढ़ाने के लिए आप अपनी सिस्टर को रक्षाबंधन के मौके पर बैम्बू प्लांट गिफ्ट कर सकते हैं. इन्हें ज्यादा केयर करने की जरूरत भी नहीं होती है, क्योंकि ये आसानी से बड़े हो जाते हैं और इसे किस्मत और गुड लक का साइन भी माना जाता है.

Advertisement

रोबोटिक वेक्यूम क्लीनर

अगर आपकी सिस्टर अकेली रहती है या उसकी शादी हो गई और घर के बहुत सारे काम उसके पास होते हैं, तो आप उसे एक यूजफुल रोबोटिक वेक्यूम क्लीनर गिफ्ट कर सकते हैं. यह जरूरत के अनुसार घर की सफाई करता है और इसे मोबाइल से भी ऑपरेट किया जा सकता है.

Advertisement

हेयर स्टाइलिंग टूल्स

रक्षाबंधन के मौके पर अपनी बहन को कोई हेयर स्टाइलिंग टूल देने से बेहतर कोई और ऑप्शन नहीं हो सकता है. अगर आपकी बहन को हमेशा टिप टॉप रहना पसंद है तो आप उसे कोई स्ट्रेटनर, हेयर ड्रायर, कर्लर या फिर ऑल इन वन हेयर स्टाइलिंग टूल गिफ्ट कर सकते हैं.

Advertisement

डिनर सेट

अगर आपकी बहन शादीशुदा है और उसे क्रॉकरी कलेक्ट करने का बहुत शौक है, तो आप कोई अच्छा सा बोन चाइना या फाइबर का डिनर सेट उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं. इसके अलावा कप सौसर प्लेट भी गिफ्ट कर सकते हैं.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE