आज क्या बनाऊं: केक खाने के शौकीन हैं तो एक बार जरूर ट्राई करें रागी चॉकलेट केक, स्वाद के साथ सेहत भी रहेगी दुरुस्त

Ragi Chocolate Cake: अगर आप भी स्वाद के साथ सेहत को बरकरार रखना चाहते हैं, तो आप रागी केक को ट्राई कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ragi Chocolate Cake: कैसे बनाएं रागी चॉकलेट केक

Ragi Chocolate Cake In Hindi: केक खाना भला किसे पसंद नहीं. केक का नाम लेते ही मुंह में पानी आ जाता है. लेकिन परेशानी यहां खड़ी हो जाती है जब हम डाइट पर होते हैं और कुछ हेल्दी खाना चाहते हैं. अगर आप भी स्वाद के साथ सेहत को बरकरार रखना चाहते हैं, तो आप रागी केक को ट्राई कर सकते हैं. रागी एक मोटा अनाज है जिसे सेहत के लिए बेहद गुणकारी माना जाता है. रागी दक्षिण भारत और कई अफ्रीकी देशों में भी खाया जाता है. वजन घटाने के लिए ये परफेक्ट फूड माना जाता है. रागी को कैल्शियम और फाइबर से भरपूर माना जाता है. अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो आप रागी को डाइट में शामिल कर सकते हैं. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं रागी केक बनाने की आसान रेसिपी.

ये भी पढ़ें- 100 रोगों की 1 दवा है ये सुपरफूड, जानें इसके कमाल के फायदे और खाने का तरीका

कैसे बनाएं रागी चॉकलेट केक- (How To Make Ragi Chocolate Cake)

सामग्री-

  • रागी का आटा
  • गेहूं का आटा
  • कोको पाउडर
  • चीनी
  • बेकिंग पाउडर
  • बेकिंग सोडा
  • दूध
  • वनीला एसेंस
  • मक्खन
  • नमक- एक चुटकी
  • फ्रेश क्रीम
  • डार्क चॉकलेट, छोटे टुकड़ों में कटा हुआ

गार्निश के लिए-

  • चॉकलेट चिप्स
  • बादाम

विधि-

केक बनाने के लिए सबसे फहले एक बाउल लें और उसमें सभी सूखी सामग्री डालें और अच्छी तरह मिक्स कर लें. अब दूध, वनीला एसेंस और पिघला हुआ मक्खन डालें. सब कुछ अच्छी तरह से मिलाएं, सुनिश्चित करें कि बैटर में कोई गांठ न रहे. केक टिन को बटर पेपर से लाइन करें. ओवन को 180* सेल्सियस पर प्रीहीट करें. तैयार टिन में केक का बैटर डालें. हवा के बुलबुले हटाने के लिए इसे धीरे से टैप करें. करीब आधे घंटे तक बेक करें. चाकू डाल कर टेस्ट करें कि उसमें केक चिपक तो नहीं रहा. अब केक को मोल्ड से बाहर निकालें और इसे कमरे के तापमान पर ठंडा होने दें. इस बीच ताजी क्रीम गरम करें, लगातार चलाते हुए उबाल आने दें. आंच बंद कर दें और कटे हुए चॉकलेट के टुकड़े डालें. इसे मिक्स न करें. इसे 2-3 मिनट के लिए रेस्ट करने दें. बाद में इसे अच्छी तरह से फेंट लें और इसे थोड़ा ठंडा होने दें. केक के पूरी तरह से ठंडा हो जाने के बाद तैयार केक के ऊपर चॉकलेट वाली लेयर लगा दें. केक को चॉकलेट चिप्स और कटे हुए बादाम से सजाएं. इसे 2-3 घंटे के लिए फ्रिज में सेट होने दें.

अनहेल्दी कार्ब्स कौन से हैं? डॉक्टर ने बताया प्रोटीन, कार्ब्स और फैट कितनी मात्रा में लें...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav का BJP पर हमला, Nepal Protest और तख्तापलट का हवाला, वोट चोरी पर क्या कुछ बोले?