Quick Easy Snack: इस तरह मिनटों में घर पर तैयार करें कुरकुरे नमक पारे- Recipe Video Inside

बाजार से लाए हुए नमक पारे तो आपने कई बार खाए होंगे लेकिन आप चाहे तोे इन्हें घर पर बनाकर एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर भी करके सकते हैं.

Advertisement
Read Time: 19 mins

नमक पारे एक लोकप्रिय भारतीय स्नैक है जिसे ज्यादातर भारतीय घरों में शाम की चाय के साथ खाया जाता है. वैसे तो यह एक राजस्थानी स्नैक है लेकिन पूरे भारत में काफी पसंद किया जाता है. इसे भारत में होली और दिवाली के मौके पर भी बनाया जाता है. मेहमानों को सर्व करने के लिए भी यह एक अच्छा विकल्प है. जैसाकि की नाम से पता चलता है कि यह एक नमकीन स्नैक है, और यह खाने में भी इतना लाजवाब होता कि अगर आप एक बार इसे खाने के लिए लेकर बैठ जाए तो लगातार इसे खाते ही र​हेंगे.

बाजार से लाए हुए नमक पारे तो आपने कई बार खाए होंगे लेकिन आप चाहे तोे इन्हें घर पर बनाकर एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर भी करके सकते हैं. इनकी शेल्फ लाइफ अच्छी होती है, इतना ही नहीं, अगर आप किसी लंबे सफर पर ला रहे हैं तो भी आप इन्हें आराम से अपने साथ ले जा सकते हैं. इस मजेदार स्नैक को बनाना भी बेहद ही आसान है. वैसे तो नमक पारे मैदे से तैयार किए जाते हैं, लेकिन कुछ लोग इन्हें बनाने के लिए मैदे के साथ आटे और सूजी का भी इस्तेमाल करते हैं.

अगर आप भी इन्हें घर पर बनाने का विचार कर रहे हैं तो एनडीटीवी फूड का यह रेसिपी वीडियो आपकी मदद कर सकती है. इस वीडियो को स्टेप बाइ स्टेप फॉलो करके आप आसानी से नमक पारे तैैयार कर सकते हैं. इसके लिए आपको मैदा, आटा, घी, अजवाइन और नमक की जरूरत होती है. इन सारी चीजों को मिलाकर एक डो तैयार किया जाता है और फिर इसे बेलकर मनचाहे आकार में नमक पारे तैयार करके तेल में डीप फ्राई करके सर्व करें.

Advertisement

नमक पारे बनाने के लिए यहां देखें वीडियो:

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.

Cauliflower For Health: सूजन और वजन को कम करने में मददगार है गोभी, जानें गोभी खाने के 5 बेहतरीन फायदे!

Advertisement

Chicken Recipe: सिर्फ 15 मिनट में घर पर कैसे बनाएं यह मजेदार तीखा मुर्ग- Recipe Video Inside

Foods For Changing Seasons: बदलते मौसम में बीमारियों से बचने के लिए डाइट में शामिल करें ये चार चीजें, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर!

Advertisement

साधारण आलू की सब्जी से हटकर एक बार जरूर करें ट्राई सिंधी आलू हरे लहसुन की बेहतरीन सब्जी-Recipe Inside

हैदराबादी बिरयानी खाने के हैं शौकीन तो यकीनन आपको पसंद आएगी यह स्वादिष्ट हैदराबादी खट्टी दाल

Featured Video Of The Day
Ganesh Chaturthi 2024: लालबागचा राजा Mumbai से कैसे पहुंचे Delhi? | NDTV India