बिना ऑर्डर किए 10 सालों तक घर पर आया पिज्जा तो बुजुर्ग बोला, अब किसी स्कूटर की आवाज सुनता हूं तो कांपने लगता हूं

जीन वान लांडेघम नाम के बेल्जियम के एक बूढ़े व्यक्ति का दावा है कि उसे पिछले एक दशक से हर दिन पिज्जा भेजा जा रहा है. यह सब क्या है!

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बेल्जियम के इस शख्स के लिए पिज्जा डिलीवरी कोई आनंददायक बात नहीं थी.

पिज्जा किसी भी समय हमारे चेहरे पर खुशी ला सकता है. जब भी हमें क्विक और आरामदायक भोजन की जरूरत होती है, तो हम अपने पसंदीदा इटेलियन फूड को ऑर्डर करते हैं. हम डिलीवरी बॉय की आहट का बेसब्री से इंतजार करते हैं जो हमारे दरवाजे पर गर्मागर्म पिज्जा लेकर आता है. हालांकि, बेल्जियम में रहने वाले एक शख्स के लिए ये किसी दर्दनाक अनुभव से कम नहीं है. जीन वान लांडेघम नाम के एक बुजुर्ग बेल्जियन व्यक्ति का दावा है कि उसे पिछले एक दशक से हर दिन पिज्जा भेजा जा रहा है और उसे पता नहीं है कि पाई कौन भेज रहा है.

इसे भी पढ़ें: कल से शुरू हो रहा है गणेशोत्सव, बप्पा के स्वागत के लिए बनाएं उनका ये पसंदीदा भोग...

बेल्जियम के एंटवर्प में टर्नहौट का रहने वाला लैंडेघम साल 2020 में इस बात को लेकर चर्चा में था और यह कहानी सोशल मीडिया पर फिर से ट्रेंड कर रही है. इंडिपेंडेंट के अनुसार, उन्हें दिन और रात के लगभग हर समय पिज्जा की डिलीवरी मिली है. जनवरी 2019 में वह तब दंग रह गए जब उन्हें 10 अलग-अलग पिज्जा डिलीवरी मिलीं, जिनमें से एक में 14 से ज्यादा पिज्जा थे. उन्हें हर डिलीवरी ड्राइवर को पूरी बात समझानी पड़ती थी. हालांकि उन्हें फिर इसके लिए भुगतान नहीं करना पड़ता था.

Advertisement

इस शख्स के घर पर बिना रुके पिज्जा डिलीवर किया गया. Photo: iStock 

लांडेघम सोच रहे थे कि डिलीवरी हर बार गलत पते पर डिलीवर की जा रही है. कभी-कभी, उसे कबाब जैसे फास्ट फूड भी मिल जाते थे, लेकिन यह रहस्य आज तक अनसुलझा है. "मैं अब सो नहीं सकता. जब भी मैं सड़क पर किसी स्कूटर की आवाज सुनता हूं तो कांपने लगता हूं. मुझे डर है कि अगली बार कोई गर्म पिज्जा देने आएगा," उन्होंने हेट लाटस्टे निउव्स को बताया.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: मानो या न मानो! चीज लवर्स हो जाएं खुश, आपके ब्रेन को हेल्दी बनाने में मदद करता है Cheese, स्टडी में हुआ खुलासा

Advertisement

पुलिस इस शरारत को अंजाम देने वाले बदमाश की तलाश कर रही है. न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, पास के शहर हेरेनथाउट में बेल्जियम के व्यक्ति के एक अन्य दोस्त को भी पिछले एक दशक से पिज्जा मिल रहा है. यह पिज्जा डिलीवरी रहस्य वास्तव में परेशान करने वाला है!

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Budget 2025 | भारत को विकसित बनने से कोई नहीं रोक सकता : NDTV से बोले Naveen Jindal | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article