कब्ज की समस्या ने कर रखा है परेशान तो किचन में मौजूद इस चीज का करें इस्तेमाल, झट से मिलेगा आराम

Pippali For Constipation: अगर आप भी पेट से जुड़ी समस्याओं से रहते हैं परेशान, तो किचन में मौजूद इस चीज का ऐसे करें सेवन.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Pippali Benefits: कब्ज का घरेलू उपाय.

Pippali For Constipation: भारतीय किचन में कई चीजें ऐसी मौजूद हैं जिन्हें स्वाद के साथ सेहत में भी कमाल माना जाता है और उन्हीं में से एक है पिप्पली (लॉन्ग पेपर). इसके छोटे-से आकार में बड़े-बड़े स्वास्थ्य लाभ छुपे हैं. पिप्पली एक प्राकृतिक औषधि है जो कई रोगों में राहत प्रदान करती है. अगर इसे सही तरीके और मात्रा में उपयोग किया जाए, तो शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. आप पाचन संबंधी समस्या से परेशान रहते हैं तो ये आपके बड़े काम आ सकती है. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. तो चलिए जानते हैं कब्ज की समस्या से राहत पाने के लिए कैसे करें पिप्पली का सेवन.

पिप्पली का उपयोग कैसे करें? | How To Use Pippali?

1. चूर्ण के रूप में-

कब्ज की समस्या को दूर करने के लिए आप पिप्पली का चूर्ण पानी या शहद के साथ मिलाकर ले सकते हैं. 

2. काढ़ा- 

अगर आप पेट को दुरुस्त रखना चाहते हैं तो पिप्पली तुलसी, अदरक और दालचीनी का काढ़ा बनाकर पी सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- 15 दिन सुबह खाली पेट चिया सीड्स में मिलाकर पी लें ये एक चीज, फिर जो होगा वो आप कल्पना भी नहीं कर सकते

Advertisement

3. सलाद-

अगर आपको इसका टेस्ट अच्छा नहीं लगता है, तो आप अपने सलाद में पिप्पली के पाउडर को डालकर खा सकते हैं. 

Advertisement

4. सब्जी-

सब्जी के साथ भी इसे मसाले के रूप में डालकर सेवन कर सकते हैं. इससे खाने के स्वाद को बढ़ाने के साथ पाचन को भी बेहतर रखने में मदद मिल सकती है.

Advertisement

पिप्पली के फायदे- (Pippali Health Benefits)

पिप्पली में प्रोटीन, एंटी-इंफ्लेमेटरी, वसा, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन, अमीनो एसिड और खनिज जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मददगार है. इसके सेवन से कब्ज की समस्या से राहत मिल सकती है. इतना ही नहीं ये नींद ना आने की समस्या को दूर करने और सर्दी-खांसी में भी मददगार है. जिन लोगों का शरीर दुबला-पतला है और वो वजन को बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें भूख नहीं लगती तो वो इसका सेवन कर सकते हैं. क्योंकि इसे खाने से भूख बढ़ती है.

Advertisement

लंग कैंसर और टीवी में कैसे अंतर करें, कौन से लक्षणों पर रखें नजर? डॉक्टर से जानिए

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Jharkhand में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, IED Blast में एक जवान शहीद, एक घायल | Breaking News