पेट फूलने की दिक्कत से राहत पाने के लिए डाइट में शामिल करें ये हेल्दी फूड्स

Anti-bloating Foods: बहुत से लोगों को ये पता नहीं होता है कि पेट फूलने यानि ब्लोटिंग होने पर डाइट में क्या शामिल करना चाहिए. आइए जानते हैं कि कौन-से हेल्दी फूड्स पेट की सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Foods For Bloating Relief: ब्लोटिंग होने पर डाइट में क्या शामिल करना चाहिए? जानिए.

Anti-bloating Foods: पेट फूलना एक आम समस्या है, जो अक्सर गलत खानपान, गैस, अपच या पानी की कमी के कारण होती है. यह न केवल असहजता पैदा करता है, बल्कि दिनभर के कामकाज को भी प्रभावित कर सकता है. सही डाइट अपनाकर इस समस्या से राहत पाई जा सकती है. हालांकि बहुत से लोगों को ये पता नहीं होता है कि पेट फूलने यानि ब्लोटिंग होने पर डाइट में क्या शामिल करना चाहिए. आइए जानते हैं कि कौन-से हेल्दी फूड्स पेट की सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं.

पेट की सूजन से राहत पाने के उपाय (Remedies To Get Relief From Stomach Bloating)

1. अदरक

अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो पाचन तंत्र को सुधारने और गैस की समस्या को कम करने में मदद करते हैं. इसे चाय में डालकर या कच्चा सेवन करने से पेट की सूजन कम होती है.

यह भी पढ़ें: शुगर का सेवन कम या बंद करने का सोच रहे हैं, तो आपको पता होनी चाहिए ये 5 बातें

Advertisement

2. दही

दही में मौजूद प्रोबायोटिक्स आंतों की सेहत को बेहतर बनाते हैं और पाचन को सुचारू रखते हैं. यह पेट में अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ाकर गैस और अपच की समस्या को दूर करता है.

Advertisement

3. खीरा

खीरा 95 प्रतिशत पानी से बना होता है, जो शरीर को हाइड्रेट करने और सूजन को कम करने में मदद करता है. यह पेट को ठंडक देता है और डिहाइड्रेशन से बचाने में सहायक होता है.

Advertisement

4. केला

केले में पोटैशियम की अच्छी मात्रा होती है, जो शरीर में सोडियम के स्तर को संतुलित करता है और पानी की अधिकता को कम करता है. इससे पेट की सूजन कम होती है और पाचन बेहतर होता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: घर पर आम की खीर बनाने की आसान रेसिपी, जो खाएगा बस उंगलियां ही चाटते रह जाएगा

5. पपीता

पपीता में पपेन नामक एंजाइम होता है, जो पाचन को सुधारता है और गैस की समस्या को कम करता है. यह पेट की सूजन को कम करने में बेहद प्रभावी होता है.

6. सौंफ

सौंफ के बीजों में प्राकृतिक एंटी-स्पास्मोडिक गुण होते हैं, जो पेट की ऐंठन और गैस को कम करने में मदद करते हैं. इसे चबाने या चाय में डालकर पीने से पाचन बेहतर होता है.

पेट फूलने की समस्या से राहत पाने के लिए सही खानपान बेहद जरूरी है. अदरक, दही, खीरा, केला, पपीता और सौंफ जैसे हेल्दी फूड्स को डाइट में शामिल करके आप पाचन तंत्र को मजबूत बना सकते हैं और पेट की सूजन को कम कर सकते हैं. साथ ही, पर्याप्त पानी पीना और हल्का व्यायाम करना भी इस समस्या से बचने में मदद करता है.

Watch Video: Dr. Naresh Trehan से जानें बीमारियों से बचने और लंबी उम्र पाने के राज, दिल के डॉक्टर से दिल की बात

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Heat Wave Today: तेज़ गर्मी से Rajasthan बेहाल, धूल भरी आंधी ने Jailasmer-Barmer को ढंका | IMD Alert