इन 6 बीमारियों का शिकार बना सकती है आपकी फेवरेट नूडल्स, जानने के बाद आप भी खाने से डरेंगे

Side Effects of Noodles : नूडल्स  खाना हेल्थ के लिए किसी भी तरह से ठीक नहीं हैं. नूडल्स ना सिर्फ बच्चे बल्कि बड़ों को इससे खाने से बचना चाहिए. आइए जानते हैं आखिर क्या है नूडल्स खाने के बड़े नुकसान.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नूडल्स सेहत पर डालती है बुरा असर.

Side Effects of Noodles : नूडल्स खाना हर किसी को पसंद होता है. नूडल्स की महक हमें कहीं से भी खींच लाती है. नूडल्स एक ऐसी इंस्टेंट डिश हैं, जो बच्चों से लेकर बड़ों तक के मुंह में पानी लाने का काम करती है. नूडल्स या कहें इंस्टेंट नूडल्स हेल्दी रुटीन के लिए बेहद हानिकारक है. नूडल्स में फ्लेवरिंग पाउडर और सीजनिंग ऑयल होता है, जिसका सेवन हमारी हेल्थ को बिगाड़ सकता है. नूडल्स के अनहेल्दी होने का कारण है, कम न्यूट्रिशन, सोडियम और सैचुरेटेड फैट का शामिल होना. अगर इंस्टेंट नूडल्स खाकर अपनी भूख मिटा रहे हैं तो, यह बहुत ही हानिकारक है. हम आपको बता रहे हैं कि नूडल्स खाने से होने वाले इन 6 बडे़ नुकसान के बारे में.

नूडल्स खाने से होते हैं ये नुकसान (Side Effects of Eating Noodles)

पाचन संबंधी समस्या

इंस्टेंट नूडल्स खाने से पाचन तंत्र कमजोर होता है. अगर पाचन तंत्र कमजोर होगा, तो शरीर में खाना न पच पाने की वजह से सौ बीमारियां जन्म लेंगी. इसमें सबसे ज्यादा लिवर और किडनी को नुकसान पहुंचेगा, जिससे आप बीमार पड़ जाएंगे.

स्ट्रोक

इंस्टेंट नूडल्स का स्वाद बरकरार रखने के लिए इसमें सोडियम सबसे अधिक मात्रा में डाला जाता है. इससे दिल संबंधी बीमारियां होती हैं और साथ ही स्ट्रोक के चांसेज भी कई गुना ज्यादा बढ़ जाते हैं.

Advertisement

बैड कोलेस्ट्रॉल

नूडल्स को चाऊमीन के तौर पर खाया जाता है. वहीं, जब उसको तला जाता है, तो इससे नूडल्स में सैचुरेटेड फैट की मात्रा बढ़ जाती है. ऐसे में शरीर के लिए हाई सैचुरेटेड फैट का सेवन करना एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को बढ़ा देता है, जिससे एथरोस्क्लेरोसिस, दिल संबंधी बीमारी और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है.

Advertisement

बारिश में आप भी खाते हैं पकौड़े, लेकिन क्या जानते हैं इसका अंग्रेजी नाम, जापान में इस तो अनोखा नाम से है मशहूर

Advertisement

ब्लड प्रेशर को हाई करना

नूडल्स खाने से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या बढ़ सकती है, क्योंकि इंस्टेंट नूडल्स में मौजूद सोडियम का सेवन ब्लड प्रेशर की समस्या को भी जन्म दे सकता है.

Advertisement

इम्यूनिटी पर असर

नूडल्स एक नॉन-न्यूट्रिशन फूड है, जो शरीर में किसी भी तरह के पोषक तत्वों की कमी को पूरा नहीं करता है. इसके खाने से खासकर बच्चों की इम्यूनिटी पर बुरा असर पड़ता है और वह चीजों के समझने में कमजोर होते चले जाते हैं.

किडनी में समस्या

इंस्टेंड नूडल्स में अधिक मात्रा में नमक होता है, जो किडनी के लिए जहर होता है. ऐसे में किडनी को बचाए रखने के लिए नूडल्स को ना ही कहें, क्योंकि किडनी हमारे शरीर में फिल्टरेशन का काम करती है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident : किसने उड़ाई आग की अफवाह | Pushpak Express News | News Headquarter