मोटी इलायची के 4 बड़े फायदे, इन लोगों के लिए है रामबाण

Moti Elaichi Benefits: मोटी इलायची में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स, एंटी माइक्रोबियल और एंटी इंफ्लेमेंट्री गुण पेट संबंधी समस्याओं को दूर करने से लेकर स्किन के लिए बेहद फायदेमंद हैं. तो चलिए जानते हैं मोटी इलायची खाने से शरीर को क्या लाभ हो सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मोटी इलायची के क्या फायदे हैं? | What happens if we eat black cardamom daily?

Moti Elaichi Benefits: इलायची हर रसोई में पाई जाने वाली एक ऐसा मसाला है जो खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए नहीं बल्कि सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद मानी जाती है. छोटी इलायची के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन क्या आप मोटी इलायची के सेवन से होने वाले फायदों के बारे जानते हैं? जिसे अक्सर बिरयानी, पुलाव, चाय, और खास पकवानों में डाला जाता है वे सेहत के लिए भी कमाल है. इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स, एंटी माइक्रोबियल और एंटी इंफ्लेमेंट्री गुण पेट संबंधी समस्याओं को दूर करने से लेकर स्किन के लिए बेहद फायदेमंद हैं. तो चलिए जानते हैं मोटी इलायची खाने से शरीर को क्या लाभ हो सकते हैं.

Moti Elaichi Khane Se Kya Hota Hai | Moti Elaichi Kyu Khana Chahiye | Moti Elaichi Ke Kya Fayde Hain

बड़ी इलायची खाने से कौन सी बीमारी ठीक होती है?

पाचन: मोटी इलायची में पाए जाने वाले कुछ तत्व पेट के लिए फायदेमंद हैं. इसका सेवन पाचन क्रिया को बेहतर बनाकर पेट से जुड़ी समस्याएं जैसे गैस, अपच या पेट दर्द से राहत दिलाने में मदद कर सकता है. पेट से परेशान लोगों को मोटी इलायची का सेवन जरूर करना चाहिए.  

इसे भी पढ़ें: सुबह नाश्ते में क्या खाएं? यहां हैं ब्रेकफास्ट के लिए दमदार ऑप्शन, पढ़के ही आजाएगा मुंह में पानी

हार्ट: मोटी इलायची ब्लड प्रेशर को संतुलित रखने में मदद कर सकती है.  ऐसे में इसका सेवन हार्ट हेल्थ को बेहतर बनाकर दिल से जुड़ी बीमारियों का जोखिम कम कर सकता है. 

स्किन: मोटी इलायची एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर है जो स्किन को ग्लोइंग और जवान बनाए रखने में बेहद मददगार है. इसमें मौजूद तत्व पिंपल्स और दाग-धब्बे को कम करने में भी सहायक हैं. स्किन से जुड़ी समस्याओं से राहत पाने के लिए मोटी इलायची फायदेमंद है.

इम्यूनिटी: कमजोर इम्यूनिटी वालों के लिए मोटी इलायची का सेवन लाभदायक हो सकता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाकर मौसमी संक्रमण और बीमारियों से बचाने में मदद कर सकते हैं.

Advertisement

Watch Video: Gurudev Sri Sri Ravi Shankar Podcast: Stress, Anxiety, Relationship | तनाव कैसे दूर करें

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Nepal Political Crisis: NDTV के 5 रिपोर्टर ने नेपाल में क्या देखा? | Nepal News | Khabron Ki Khabar