Monsoon Diet Tips: मानसून में इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए क्या खाएं और क्या नहीं

बारिश के मौसम में हमारा पाचन तंत्र अक्सर कमजोर हो जाता है और हमें पेट संबंधी समस्याएं होने का खतरा भी बना रहता है, जैसे फूड पॉइजनिंग, बदहजमी, डायरिया. लेकिन कुछ बातों का ध्यान रख कर आप खुद को स्वस्थ रख सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि मॉनसून में इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए क्या खाएं और किन चीजों के सेवन से बचें.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
Boost Your Immunity : मानसून में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए क्या खाएं और किन चीजों से करें परहेज.

मॉनसून हमें गर्मी से राहत दिलाता है, वहीं यह कई बीमारियों को दावत भी देता है. ऐसे में अगर आप अपने खाने-पीने का ख्याल न रखेंगे तो यह आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. बारिश के मौसम में हमारा पाचन तंत्र अक्सर कमजोर हो जाता है और हमें पेट संबंधी समस्याएं होने का खतरा भी बना रहता है, जैसे फूड पॉइजनिंग, बदहजमी, डायरिया. लेकिन कुछ बातों का ध्यान रख कर आप खुद को स्वस्थ रख सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि मॉनसून में इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए क्या खाएं और किन चीजों के सेवन से बचें.


मानसून में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए क्या खाएं और किन चीजों से करें परहेज 


साबुत सूखे अनाज हैं गुणकारी

मूंग, मक्का, जौ जैसे साबुत सूखे अनाज और दालों को अपनी डाइट में शामिल करना हेल्थ के लिए अच्छा है. प्रोटीन, लौह और मैगनीशियम युक्त इन खाद्य पदार्थों के सेवन से इम्यूनिटी में सुधार होता है. मॉनसून में भुने भुट्टे के सेवन से पर्याप्त फाइबर मिलता है, जो शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाता है. इसके अलावा आहार में सूखे मेवों को शामिल करना भी फायदेमंद है.

आहार में शामिल करें सब्जियां

मॉनसून में मौसमी सब्जियों का सेवन करना चाहिए. हरी पत्तेदार सब्जियों की जगह हल्की और आसानी से पचने वाली सब्जियों, जैसे घिया, तोरई, टिंडा, भिंडी, फ्रेंच बींस का सेवन करने से पेट संबंधी गड़बड़ियों के खतरे से बचा जा सकता है. करेला, मूली, मेथी जैसी कड़वी सब्जियां संक्रमण से बचाती हैं.

Advertisement

What Happens During Menopause? | बात-बात पर आता है रोना, हो सकता है मेनोपॉज का लक्षण, जानें सबकुछ

फलों का सेवन भी है जरूरी

अपने दैनिक आहार में मौसम्बी, अमरूद, आंवला, नाशपाती, पपीता, स्ट्रॉबेरी, आम, सेब, अनार, केला जैसे विटामिन सी से भरपूर फलों का सेवन करें. रोजाना तीन रंग के फल खाने चाहिए. इनमें मौजूद न्यूट्रिएंट्स और एंटीऑक्सीडेंट्स न केवल शरीर में ऊर्जा संतुलन के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि शरीर से हानिकारक पदार्थों को बाहर निकालते हैं.साथ ही संक्रमण से बचाव कर हमारी इम्यूनिटी को भी बढ़ाते हैं.

Advertisement

औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी  

हल्दी को इम्यूनिटी बढ़ाने वाला एजेंट मानते हैं. हल्दी औषधीय गुणों से भरपूर है. यह एक प्राकृतिक एंटीसेप्टिक और एंटीबायोटिक एजेंट भी है. हल्दी युक्त दूध खांसी और बुखार के लिए एक प्रभावी उपाय हो सकता है. हल्दी ब्लड शुगर लेवल को सामान्य बनाए रखने में भी मदद कर सकती है. मॉनसून से संबंधित बीमारियों से खुद को बचाने के लिए आप आधा चम्मच हल्दी और 1 चम्मच शहद के साथ एक गिलास दूध पी सकते हैं.

Advertisement

अदरक भी है फायदेमंद

मॉनसून में गर्म चाय के साथ अदरक का आनंद लिया जाता है. भारत में अदरक की चाय काफी लोकप्रिय है. इसके अलावा एक कप गर्म पानी में कुछ ताजे अदरक को पीसकर एक नींबू निचोड़ लें, 1 चम्मच शहद मिलाएं. ये ड्रिंक आपके इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने के लिए काफी है. अदरक में जीवाणुरोधी और एंटी इंफ्लेमेट्री गुण होते हैं जो इम्यूनिटी को बढ़ावा देने में मदद कर सकते हैं.

Advertisement

Monsoon Diet Tips: मॉनसून में दूषित पानी पीने से सबसे ज्यादा बीमारियां होती हैं.  Photo Credit: iStock

दूषित पानी के सेवन से बचें

मॉनसून में दूषित पानी पीने से सबसे ज्यादा बीमारियां होती हैं. पानी में मौजूद बैक्टीरिया हमारे शरीर में पहुंच कर डाइजेस्टिव सिस्टम पर असर डालते हैं, जिससे लिक्विड तक ठीक से पच नहीं पाता. इसलिए फिल्टर्ड पानी या उबले हुए पानी का इस्तेमाल करें.

खराब फलों का सेवन न करें

हमेशा ताजे फलों का ही सेवन करें. मुरझाए हुए, दागी, कटे-फटे या खराब फलों के सेवन से बचें. क्योंकि ऐसे फल विषाक्त हो जाते हैं और आपकी पाचन प्रक्रिया को प्रभावित करते हैं. गले हुए फल पेट में संक्रमण फैला सकते हैं.

ठंडी चीजों से बचें

मॉससून में आइसक्रीम, दही, कुल्फी जैसी चीजें खाने से बचना चाहिए, क्योंकि इनसे सर्दी और वायरल फीवर होने की आशंका रहती है.

सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.


फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
 

Salad For Weight Loss: वजन घटाने के लिए ऐसे बनाएं अनानास, गाजर और खसखस ​​का सलाद
Benefits Of Eating Anjeer: गर्मियों में अंजीर खाने के 7 गजब के फायदे
Benefits Of Velvet Beans: इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए कौंच के बीज का करें सेवन, ये हैं इसके अन्य फायदे
Basil Water Benefits: सेहतमंद रहने के लिए रोज पिएं तुलसी का पानी

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Statement On Attack: Kareena और मै कमरे में.. हमले की रात पर पर सैफ का बयान आया सामने
Topics mentioned in this article