White Hair Home Remedies: बालों का सफेद होना आपको परेशान कर देता है. जैसे ही सिर पर सफेद बाल नजर आता है तो लोग इसे काला करने के लिए बाजार में मिलने वाले केमिकल हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं. ये बालों को काला तो कर देते हैं लेकिन कई बार इसमें मौजूद केमिकल बालों को डैमेज कर सकते हैं. वहीं कुछ मामलों में ऐसा भी देखा गया है कि कलर लगाने के बाद बाल और तेजी से सफेद होने लगते हैं. ऐसे में बालों को काला करने के लिए आप नेचुरल तरीकों की मदद ले सकते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको बाजार में जाकर पैसा खर्च करने की जरूरत नही है. आज हम आपको एक ऐसे ही नेचुरल डाई के बारे में बताएंगे जो आपके बालों को जड़ों से काला करने में मदद करेगा.
आपके किचन में पाई जाने वाली फिटकरी का इस्तेमाल बालों को काला करने के लिए किया जा सकता है. आइए जानते हैं कैसे करना है इसका इस्तेमाल.
बालों के लिए फिटकरी के फायदे ( Futkari/ Alum Benefits for Hairs)
बालों के लिए नेचुरल हेयर डाई बनाने से पहले जान लेते हैं कि ये कैसे बालों के लिए फायदेमंद है. दरअसल फिटकरी में एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो स्कैल्प को क्लीन करने के साथ डैंड्रफ से भी छुटकारा दिलाने में मदद करता है. इसका इस्तेमाल सफेद बालों को काला करने के साथ ही हेयर फॉल और डेड बालों की परेशानी से भी छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है.
ये भी पढ़ें- सुबह खाली पेट चबाकर खा लें ये 2 हरी पत्तियां, फिर जो होगा वो आप सोच भी नहीं सकते, इन 6 समस्याओं के लिए रामबाण
बालों को काला करने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल कैसे करें ( How to use Alum for White Hairs)
सफेद बालों को नेचुरली काला करने के लिए आप फिटकरी के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं.
सामग्री
- 2-3 चम्मच फिटकरी पाउडर
- 2 चम्मच सूखा आंवला
- 10-15 करी पत्ते
- 1 चम्मच नींबू का रस
कैसे बनाएं
इसके लिए आप एक पैन में 2 गिलास पानी को गर्म करें. अब इसमें सूखा आंवला और करी पत्तियों को डालकर उबाल लें. इसके बाद इसमें नींबू का रस और फिटकरी का पाउडर डाल कर सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें. इन सभी चीजों को तब तक उबालें जब तक पानी का रंग डार्क ना हो जाए. इसके बाद इसे ठंडा होने के लिए रख दें. अब पानी को छानकर अलग कर लें. अब शैंपू करते समय इस पानी से बालों को धोएं. आप इस पानी का इस्तेमाल महीनें में 3-4 बार कर सकते हैं.
History Of Laddu: मिठाई नहीं दवाई के तौर पर खाया जाता था लड्डू, जानिए लड्डू का इतिहास|Swaad Ka Safar
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)