Viral: शख्स ने वंदे भारत एक्सप्रेस में खराब क्वालिटी वाला खाना परोसने का लगाया आरोप, ट्विटर पर शेयर की फोटो

Twitter user Himanshu Mukerjee shared his thoughts and experiences of the food served on the new Vande Bharat train.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
यूजर्स को लगा कि खाना बासी और घटिया क्वालिटी का है.

हाल के दिनों में कई मौकों पर रेलवे का खाना जांच के दायरे में आया है. कई लोगों ने भारतीय ट्रेनों में परोसे जाने वाले खाने की क्वालिटी को लेकर शिकायत की है. कभी-कभी ट्रेन के खाने की शिकायतों के बाद सोशल मीडिया काफी नाराजगी होती है. हाल ही में एक ट्विटर उपयोगकर्ता हिमांशु मुखर्जी (@Railfann9971) ने नई वंदे भारत ट्रेन में परोसे जाने वाले खाने के बारे में अपने विचार और अनुभव शेयर किया. उन्होंने शिकायत की कि खाना लो क्वालिटी का था और थोड़ा बासी भी लग रहा था. उन्होंने जो पोस्ट शेयर की उसरपर एक नजर डालें:

साइकिल पर मधुमक्खियों के छत्ते लेकर शहद बेच रहा था शख्स, लोग बोले नकली, तो वेंडर दिखाने लगा शुद्ध शहद का लाइव टेस्ट

Advertisement

अपने ट्वीट में कई रेलवे अकाउंट को टैग करते हुए यूजर ने वंदे भारत पर अपने अलग-अलग अनुभवों की दो तस्वीरें शेयर कीं. पहली तस्वीर मडगांव से मुंबई तक ट्रेन संख्या 22230 के उद्घाटन के समय की थी. दूसरी तस्वीर उसी ट्रेन में उनकी हालिया यात्रा की थी. ट्वीट में लिखा है, "आपके संदर्भ के लिए ट्वीट में कुछ तस्वीरें शेयर कर रहा हूं. 1. आहूजा कैटरर्स का स्वादिष्ट भोजन आपको 22230 वंदे भारत के उद्घाटन रन पर मुफ्त में परोसा जाएगा, 2. दयनीय और बासी भोजन परोसा जाएगा."

Advertisement

मुखर्जी ने आगे कहा कि वह उसी ट्रेन से हर बार आते जाते हैं. इसलिए यह बता सकते हैं कि खाने की क्वालिटी लो हो गई थी. "दयनीय इसके लिए एकमात्र शब्द है. स्टोन-कठोर पनीर, ठंडा भोजन और बासी नमकीन दाल, इन सभी के लिए यात्रियों को 250 रुपये की भारी कीमत चुकानी पड़ी. मैं एक दैनिक वंदे भारत यात्री रहा हूं, इसलिए बता सकता हूं," उन्होंने अगले ट्वीट में एड किया.

Advertisement

टमाटर के बाद अब मिर्च ने रुलाया, इन शहरों में दाम हुए 300 पार, जानें सेहत के लिए हरी मिर्च के फायदे और महंगी होने का कारण

Advertisement

पोस्ट को 139 हजार से अधिक बार देखा गया और सैकड़ों कमेंट्स और लाइक मिले. कई लोगों ने बताया कि पूरे देश में रेलवे के खाने की यही हालत है. एक यूजर ने कहा, "इसलिए मैं रेलवे का खाना नहीं खाता." दूसरे ने सहमति जताते हुए कहा, "आईआरसीटीसी कैटरिंग का असली चेहरा. किराया देने वाले यात्रियों को बेस्वाद खाना मिलता है." एक यूजर ने कहा, "रेलवे ने पाक कला जगत को एक नया आइटम दिया है - पनीर वॉटर मसाला."

क्या आपका भी रेलवे के खाने के साथ ऐसा ही अनुभव रहा है? अपना अनुभव हमें कमेंट में बताएं.

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला