Lauki Juice For Weight Loss: मोटापा आज के समय की एक बड़ी समस्या में से एक है. अगर आप भी अपने बढ़े हुए वजन को कम करने के लिए डाइट, जिम और एक्सरसाइज कर-करके थक गए हैं तो आप इस एक चीज का सेवन कर कई किलो आसानी से कम कर सकते हैं. दरअसल वजन कम करना कोई एक दिन का काम नहीं है, इसके लिए समय और संयम की जरूरत होती है. रोजाना सुबह लौकी के जूस का सेवन कर वजन को कम कर सकते है, तो चलिए जानते हैं कैसे करें लौकी के जूस का सेवन.
लौकी जूस के फायदे- (Lauki Ka Juice Pine Ke Fayde)
लौकी एक हरी सब्जी जिसे सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. लौकी को घीया के नाम से भी जाना जाता है. भारतीय व्यंजनों में लौकी का खूब इस्तेमाल किया जाता है, और लौकी की सबसे अच्छी बात ये है कि ये आसानी से मिल जाती है. लौकी में विटामिन सी, विटामिन बी और विटामिन के साथ-साथ कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन और जिंक जैसे खनिज भी पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मददगार हैं. लौकी के जूस का सेवन ना सिर्फ वजन को घटाने में मददगार है बल्कि, पाचन को भी हेल्दी रखने में मददगार है. रोजाना इस जूस के सेवन से स्किन को हेल्दी रखने में मदद मिल सकती है.
ये भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं सब्जी में घी डालकर खाने से क्या होता है?
Photo Credit: Canva
कैसे बनाएं वेट-लॉस लौकी का जूस- How To Make Bottle Gourd Juice For Weight Loss:
वजन को घटाने के लिए आप लौकी के जूस में काला नमक, पुदीना के पत्ते और जीरा को मिला सकते हैं. इस जूस को बनाने के लिए सबसे पहले लौकी को धोकर छोटे-छोटे पीसेस में काट लें. फिर एक ब्लेंडर में लौकी के पीसेस को डालें इसमें पुदीना के पत्ते, जीरा और काला नमक डालकर ब्लेंड करें और छान र पी लें.
Epilepsy Treatment: मिर्गी क्या है? कारण, लक्षण, इलाज | किन लोगों को होती है? डॉ. नेहा कपूर से जानिए
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)