क्या आप भी लगाते हैं लड्डू गोपाल को चाय और नमकीन-बिस्कुट का भोग, तो जान लें ऐसा करना चाहिए या नहीं?

Laddu gopal bhog: क्या आप ये जानते हैं कि लड्डू गोपाल को चाय नमकीन बिस्कुट को भोग लगा सकते हैं या नहीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Laddu gopal bhog: लड्डू गोपाल को किस चीज का लगाएं भोग.

Laddu Gopal Bhog Niyam: आज के समय में बहुत से लोगों के घरों पर लड्डू गोपाल विराजित देखने को मिलते हैं. लड्डू गोपाल को भिन्न-भिन्न प्रकार के भोग लगाए जाते हैं. जहां कुछ लोग घर पर बनी चीजों का को भोग लगाते हैं तो कुछ लोग बाहर की चीजें भी लड्डू गोपाल को खिलाना पसंद करते हैं. आपको बता दें कि  लड्‌डू गोपाल की सेवा बिलकुल एक बच्चे की तरह करने का विधान है. उन्हें समय से जगाने और सुलाने से लेकर समय समय पर भोग तक के नियम है. बहुत से भक्त लड्‌डू गोपाल को चाय नमकीन और बिस्कुट का भोग लगाते है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि इन्हें चाय नमकीन बिस्कुट का भोग लगाना चाहिए या नहीं. अगर आपका जवाब न हो तो इस आर्टिकल में जानें.

लड्डू गोपाल भोग नियम- Laddu Gopal Bhog Niyam: 

अगर नियमों पर ध्यान दें तो लड्डू गोपाल को चाय या कोल्ड ड्रिंक का भोग नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इन दोनों ही पीने की चीजों में बाहरी तत्व मिश्रित होते हैं.

ये भी पढ़ें- कड़ाके की ठंड में शरीर को अंदर से गर्म रखने के लिए अदरक वाली चाय नहीं, इस देसी ड्रिंक का करें सेवन, आस-पास भी नहीं फटकेंगी ये बीमारियां

Advertisement

वहीं अगर हम इस धारण का निर्वाहन कर रहे कि लड्डू गोपाल कोई भगवान नहीं बल्कि हमारा लाला है घर का बच्चा है तो उस हिसाब से लड्डू गोपाल को चाय और नमकीन बिस्कुट का भोग लगा सकते हैं. 

Advertisement

लड्डू गोपाल को भोग लगाते समय इस बात का ध्यान दें कि आप जो भी चीजें उन्हें खिला रहे हैं वो शुद्ध हो. कुछ ऐसा भूलकर भी न खिलाएं जो आपकी पूजा में बाधा बने और लड्डू गोपाल को अप्रन्न करें.

Advertisement

लड्डू गोपाल के भोग में हमेशा तुलसी का इस्तेमाल करें. क्योंकि भगवान कृष्ण को तुलसी अधिक प्रिय है और तुलसी के पत्तों के बिना लड्डू गोपाल का भोग अधूरा माना जाता है.

Advertisement

हेपेटाइटिस बी: लक्षण, कारण और उपचार | Hepatitis B: Symptoms, Causes & Treatment

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Hair Loss कई लोगों के जीवन में बना आत्मविश्वास की एक बड़ी वजह, जानें कैसे ?