Kid's Lunchbox Recipe: बच्चे के लिए लंच में बनाएं गेहूं और हरी सब्जियों से तैयार वेज पॉकेट, नोट करें रेसिपी

Kid's Lunchbox Recipe: बच्चे के लिए बनाएं टेस्टी वेज पॉकेट, जो गेहूं के आटे से बनकर तैयार होंगे. ये खाने में टेस्टी और पौष्टिक भी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kid's Lunchbox Recipe: लंच के लिए परफेक्ट है वेज पॉकेट.

Kid's Lunchbox Recipe: बच्चे के लिए लंच बॉक्स में क्या बनाकर दें जो उनको पसंद आए और टिफिन भरा हुआ वापस ना आए. इस बात में कोई शक नही है कि बच्चे को खाना खिलाना एक टफ टॉस्क है. अमूमन बच्चे हरी सब्जियां देखकर मुंह बना लेते हैं. ऐसे में उनको ऐसा खाना खिलाना जो पोषक तत्वों से भरपूर हो और उनकी ग्रोथ में भी मदद करे. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसी ही रेसिपी जिसे आप अपने बच्चे के टिफिन में बनाकर दे सकते हैं. वेट पॉकेट जो आटे से बनकर तैयार होते हैं. आइए जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी.

वेज पॉकेट बनाने के लिए सामग्री

  • आटा 
  • रवा
  • नमक 
  • तेल 
  • हरा धनिया
  • अजवाइन 
  • कलौंजी

Kid's Lunchbox Recipe: बच्चे के लिए लंच में बनाएं टेस्टी ब्रेड आलू के पराठे, मिनटों में बनकर होंगे तैयार

फिलिंग के लिए

  • प्याज
  • शिमला मिर्च
  • टमाटर
  • हरी मिर्च
  • पनीर
  • चीज
  • चिली फ्लेकस
  • काली मिर्च
  • ऑरिगेनो
  • नमक

वेज पॉकेट बनाने की रेसिपी

वेज पॉकेट बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में 1 कप आटा, एक चौथाई कप रवा, नमक, हरा धनिया, अजवाइन, काली मिर्च और एक चम्मच तेल डालकर सभी चीजों को मिक्स करें. अब इसमें पानी डालकर एक टाइट डो तैयार कर लें और आटे को रेस्ट होने के लिए रख दें. 

Advertisement

अब बारी है फिलिंग तैयार करने की. इसके लिए एक बाउल में प्याज, शिमला मिर्च, टमाटर, हरी मिर्च, पनीर, चीज, काली मिर्च पाउडर, चिली फ्लेक्स, ऑरिगेनो, नमक डालकर सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें. 

Advertisement

अब तैयार आटे की एक बड़ी रोटी बेलें और उसकी छोटी पूरी काट कर निकाल लें. इस पूरी में फिलिंग भरें और इसे गोल कर के बॉल जैसी शेप दें. आप चाहें तो इनको फ्राई भी कर सकती हैं. या फिर अप्पा पैन में तेल डालकर इसको धीमी आंच पर दोनों तरफ से सेंक लें. ये खाने में टेस्टी और हेल्दी भी है.

Advertisement

History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Airstrikes on Yemen: Houthi Rebels के गढ़ में इजरायल ने की मौत की बारिश! | Netanyahu |