डाइट फूड पर जानें कार्तिक आर्यन का यह मजेदार विचार

एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपने मजेदार वीडियो और मजाकिया कमेंट्स की बदौलत एक बड़ी फैन फॉलोइंग बना ली है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कार्तिक आर्यन ने चाइनीज मील का मजा लेते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की.
  • हम नूडल्स का एक बाउल और चाइनीज चिकन करी का बाउल देख सकते हैं.
  • हमें उन्हें पहले भी स्वादिष्ट खाने का मजा लेते हुए देखा है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

क्या आपको लगता है कि डाइट फूड स्वादिष्ट नहीं हो सकता है? कार्तिक आर्यन इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट पोस्ट के साथ इस चीज से असहमत नजर आते हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपने मजेदार वीडियो और मजाकिया कमेंट्स की बदौलत एक बड़ी फैन फॉलोइंग बना ली है. फिर वह चाहे उनके छोटे छोटे शब्द हो या उनका स्वादिष्ट फूड आइट्स के लिए अपने प्यार का इजहार. कई बार एक्टर को सड़क के किनारे के स्टाल से देसी मील या किसी फैंसी रेस्टोरेंट का स्प्रेड हो, ऐसी बहुत सी चीजें जिनका मजा वह लेना पसंद करते हैं. इन सभी पोस्टों के साथ, वह सिर्फ हेल्दी खाने वाले एक्टर्स की रूढ़ियों को तोड़ते हैं.

सिर्फ 20 मिनट में कैसे बनाएं राजस्थानी सेव की सब्जी- Recipe Inside

कार्तिक आर्यन ने चाइनीज मील का मजा लेते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की. टेबल पर, हम नूडल्स का एक बाउल और चाइनीज चिकन करी का बाउल देख सकते हैं, जो चिली चिकन करी की तरह दिखता है. उन्होंने भोजन को तीन तरह के सॉस के साथ भी जोड़ा - जिनमें से एक सोया सॉस जैसी दिख रही है.

यहां देखें:

अब पोस्ट की हाइलाइट पर आते हैं- कार्तिक आर्यन का मजेदार कमेंट. उन्होंने लिखा, 'कौन कहता है डाइट फूड टेस्टी नहीं होता?. यह स्पष्ट है कि कार्तिक आर्यन इसमें विश्वास नहीं करते कि डाइट फूड स्वादिष्ट नहीं होता है इसके अलाव वह समय-समय पर मजेदार फूड और क्रेविंग्स को शांत करने वाले विकल्प चुनते है.

मजेदार पोस्ट पर दोस्तों और फैन्स के फनी कमेंट देखने को मिलते है. आरजे अर्चना एल पानिया ने कमेंट किया, 'गलती... यह कौन सी डाइट है. जो चाहो खाओ डाइट (आप जो खाना चाहते हैं वह खाएं)."

इस तरह बनाएं घर पर मजेदार खस्ता कचौरी- Recipe Video Inside
 

डायरेक्टर फराह खान ने अपने सिग्नेचर ऑन द फेस अंदाज में लिखा, ''ये कोई डाइट फूड नहीं लग रहा है.''

फैन्स ने लाफिंग इमोजी और "यम्मी" और "हमें भी कुछ खाना भेजें" जैसे कमेंट किए.

यह पहली बार नहीं है जब कार्तिक आर्यन ने अपने खाने-पीने की आदतों के बारे में मजाकिया अंदाज में बताया. एक बार उन्होंने दिल्ली में द बिग चिल कैफे से एक बड़े बर्गर के साथ अपने मील के बारे में पोस्ट किया, और इसे कैप्शन दिया, "इट्स फिटनेस वीक." इसके बारे में सब कुछ यहां पढ़ें.

कार्तिक आर्यन के मील को देखते हुए हम भी कुछ चाइनीज खाने के क्रेविंग हो रही है शुक्र है, हमारे पास लोकप्रिय चाइनीज डिशेज की यह लिस्ट है जिससे हम अपनी पसंद के अनुसार इन्हें बना सकते हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Youtuber Elvish Yadav के घर सुबह-सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग, बाइक से आए थे बदमाश, CCTV खंगाल रही Police