करिश्मा कपूर की फूड डायरी देख फैंस के मुंह में आ गया पानी, खाया हेल्दी और टेस्टी फूड

करिश्मा कपूर के खाने ने आपको घर पर कुछ ऐसा ही खाने के लिए मन में लालच दे दिया है तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे ही टेस्टी और हेल्दी स्नैक्स की रेसिपी जिन्हें आप घर पर आसानी से बना सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
करिश्मा कपूर खाने की बहुत शौकीन हैं और अपने खाने के किस्से सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
Photo Credit: Instagram

बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस करिश्मा और करीना अपनी डाइट को लेकर काफी कॉन्शियस रहती हैं. वो समय-समय पर अपने फैंस के साथ अपनी फूड डायरी शेयर करती रहती हैं. उन्होंने हमेंशा अपनी हेल्दी अपनी टेस्टी फूड डायरी की एक झलक शेयर की है, और हम आपको बता दें उनका खाना हमेशा बहुत स्वादिष्ट और पौष्टिक दिखता है. इस परंपरा को कायम रखते हुए करिश्मा ने हाल ही में अपने खाने की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की. उनकी प्लेट पर रखा खाना देखकर मुंह में पानी आ जाएगा. बेक्ड पोटैटो के साथ ग्रीन लाइट फ्राइड बींस नजर आ रही है. यह टेस्टी और हेल्दी खाने का एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन है. करिश्मा ने तस्वीर को शेयर करते हुए उसमें कैप्शन दिया,"होम प्लेट्स."

यहां देखें स्टोरी

Revealed! करिश्मा कपूर ने फैन्स को बताया कि क्या है उनका फेवरेट फूड, Can You Guess? 

करिश्मा की ये फूड थाली देखकर आप समझ ही गए होंगे कि ये कितना टेस्टी है? अगर करिश्मा कपूर के खाने ने आपको घर पर कुछ ऐसा ही खाने के लिए मन में लालच दे दिया है तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे ही टेस्टी और हेल्दी स्नैक्स की रेसिपी जिन्हें आप घर पर आसानी से बना सकते हैं.

ओट्स थेपला रेसिपी

अगर आप भी वेट लॉस की कोशिश कर रहे हैं और हेल्दी नाश्ते को लेकर परेशान हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं हेल्दी टेस्टी रेसिपी. जिसे आप आसानी से बना सकते हैं. ओट्स वेट लॉस में मदद करता है, तो आज हम आपको बताएंगे ओट्स थेपला की आसान सी रेसिपी जो आपकी यकीनन पसंद आएगी. रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

नारियल पानी में पाए जाने वाले पोषक तत्व बालों और स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं

ओट्स मिनी उत्तपम

ब्रेकफास्ट में रोज-रोज एक ही चीज बनाकर बोर हो गए हैं तो अब ओट्स मिनी उत्तपम (Oats Mini Uttapam) ट्राई करें. इस आर्टिकल में हम आपको ओट्स से बनने वाले हेल्दी उत्तपम की रेसिपी (Oats Mini Uttapam Recipe). बताने जा रहे हैं. इसे बनाना बेहद ही सिंपल है और बड़े से बच्चों तक को इसका टेस्ट पसंद आएगा. ओट्स उत्तपम की रेसिपी जानने के लिए यहां क्लिक करें.

कैसे बनाएं अचारी भिंडी How To Make Achari Bhindi at Home

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Prashant Kishor और Tej Pratap चुनावी रण से भागे? राघोपुर VS महुआ ड्रामा!
Topics mentioned in this article