Kareena Kapoor Khan ने इंस्टग्राम पर पापा रणधीर कपूर को किया Birthday Wish, जासूस बन गई जनता, निकाल ली अंदर की ये खबर...

इस तस्वीर में नाना-नाती एक दूसरे को देख रहे हैं और रणधीर कपूर काफी खुश नजर आ रहे हैं. एक तरफ जहां कुछ फैन्स उन्हे विश कर रहे हैं वहीं कुछ नॉटी फैन्स ने इनके सामने रखी प्लेट्स की जासूसी करना शुरू कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कुछ नॉटी फैन्स ने इनके सामने रखी प्लेट्स की जासूसी करना शुरू कर दिया.

करीना कपूर खान ने अपने पिता रणधीर कपूर को आज उनके बर्थडे पर खूब प्यार लुटाते हुए विश किया है. आज के खास दिन पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ने एक तस्वीर साझा करते हुए रणधीर कपूर को उनके जन्मदिन की बधाई दी है. इस तस्वीर में जेह नाना रणधीर कपूर के साथ डाइनिंग टेबल पर नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को कैप्शन करते हुए करीना कपूर खान ने लिखा- "मेरे दोनों मनपसंद लड़के वही कर रहे हैं, जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है. हैप्पी बर्थडे पापा. आई लव यू सो मच".

यहां देखें ये क्यूट तस्वीर और रणधीर कपूर के बेटी करीना का प्यार भरा मैसेज- 

आज रणधीर कपूर का जन्मदिन है और करीना कपूर ने अपने पापा के लिए यह स्पेशल मैसेज शेयर किया है. इस तस्वीर को साझा करने के बाद से ही लोगों ने रणधीर कपूर को कंमेंट कर विश करना शुरू कर दिया. लेकिन जनता और फैन्स काफी जागरुक हैं और थोड़े जासूस भी. 

इस फोटो में जेह अपने नाना रणधीर कपूर डाइनिंग टेबल पर बैठे हैं. उनके ठीक सामने डाइनिंग टेबल पर खाने की प्लेट्स रखी हैं. जिन्हें देखकर लगता है कि दोनों ने ही खाना खा लिया है या खा रहे हैं. इस तस्वीर में नाना-नाती एक दूसरे को देख रहे हैं और रणधीर कपूर काफी खुश नजर आ रहे हैं. एक तरफ जहां कुछ फैन्स उन्हे विश कर रहे हैं वहीं कुछ नॉटी फैन्स ने इनके सामने रखी प्लेट्स की जासूसी करना शुरू कर दिया. कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा - 

''मैं उनकी प्लेट्स को देख रही हूं कि ये लोग खाते क्या हैं.'' 

देर न लगाते हुए एक दूसरे यूजर ने लिखा कि ''मैं भी यही देख रहा हूं... ब्रोकली है... ''

यहां देखें इस कमेंट को- 

ये इंस्टग्राम के फूडी यूजर्स हो सकते हैं. जिन्हें हर जगह फूड सबसे पहले दिखता है. आप भी इस तस्वीर को देखें और बताएं कि आपको प्लेट्स में क्या क्या दिख रहा है... 

Featured Video Of The Day
BPSC Protest News: BPSC को लेकर Tejashwi Yadav ने पूछा सवाल तो Prashant Kishor ने दे दी ये चुनौती
Topics mentioned in this article