करीना कपूर वेकेशन पर भी हेल्थ को लेकर हैं कॉफी सीरियस, फैमिली के साथ हेल्दी ब्रेकफास्ट के ले रही मजे

करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी लंदन समर वेकेशन की एक फोटो शेयर की, जिसमें वो अपनी फैमिली के साथ हेल्दी नाश्ता करते नजर आई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

जैसे ही गर्मी की छुट्टियां शुरू होती हैं, हम सभी के मन में ये बात जरूर आती है कि हम कहां घूम सकते हैं. फिर वो लोकेशन चाहे इंडिया की हो या इंडिया से बाहर की. हम सभी कोई न कोई एडवेंचर करना चाहते हैं. लेकिन इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता है कि इस दौरान अच्छा खाना खाना भी हमारी लिस्ट में जरूर शामिल होता है. ऐसा सिर्फ हम ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी सोचती हैं. बता दें कि करीना भी खाने की बहुत बड़ी शौकीन हैं और इसमें हैरानी की कोई बात नहीं होगी अगर हम उनको कुछ अच्छा खाते हुए देख लें, फिर वो चाहे घर पर हों या वेकेशन पर हों. उन्होंने हाल ही में हमें अपनी फैमिली के साथ टेस्टी कलरफुल नाश्ते की एक झलक शेयर की है.

यहां देखें

बता दें कि अधिकतक लोग नाश्ता छोड़ देते हैं या फिर कुछ बहुत ही लाइट सा खाते  हैं,  लेकिन करीना कपूर और सैफ अली खान के साथ ऐसा नहीं है. इस कपल को अपने बच्चों तैमूर और जेह के साथ लंदन के एक रेस्तरां में देखा गया. जहां पर वो लोग कलरफुल ब्रेकफास्ट के मजे ले रहे थे और बेहद खुश लग रहे थे. हम उनके बच्चों को स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी और ब्लैकबेरी जैसे फल खाते हुए देख सकते हैं. वहीं जेह एक गिलास फ्रेश फ्रूट जूस पीते हुए भी नजर आए.करीना कपूर खान ने कैप्शन में लिखा, "हमें अपना नाश्ता CoLoUrFuL पसंद है. 2023 की गर्मी."

आलिया भट्ट को मीठे में पसंद है ये चीज, आप भी घर पर आसानी से बना सकते हैं - यहां देखें रेसिपी

यह एकमात्र मौका नहीं है जब हमने करीना कपूर खान और उनके परिवार को लंदन में छुट्टियों पर खाने का मजा लेते देखा है. इससे पहले भी इंटरनेट पर एक फोटो सामने आई थी जिसमें कपूर-खान की पूरी फैमिली को मंचिंग करते हुए देखा गया था. जहां सैफ और करीना कॉफी के मजे ले रहे थे, वहीं तैमूर और जेह सैंडविच और पिज्जा का मजा लिया.

यहां देखें

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP Politics: Samajwadi Party से निष्कासित विधायक Pooja Pal ने की CM Yogi से मुलाकात