करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे जेह को तीसरे जन्मदिन की पार्टी के लिए स्पाइडर-मैन केक देखकर आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी

बेबी जेह 3 साल का हो गया है. करीना कपूर और सैफ अली खान ने अपने बेटे की जन्मदिन की पार्टी के लिए स्पाइडर-मैन थीम वाला केक ऑर्डर किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

एक्ट्रेस करीना कपूर और सैफ अली खान का छोटा बेटा जेह 21 फरवरी, 2024 को तीन साल के हो गए हैं. इस स्पेशल दिन को सेलीब्रेट करने के लिए सैफ और करीना ने एक मजेदार और रंगीन स्पाइडर-मैन-थीम वाली जन्मदिन पार्टी ऑर्गेनाइज की, जिसमें दोस्त और फैमिली शामिल हुए. सैफ की बहन और ज्वैलरी डिजाइनर सबा पटौदी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बर्थडे पार्टी की झलकियां शेयर कीं. स्पाइडर-मैन थीम हर जगह देखी जा सकती है, डेकोरेशन से लेकर जेह के गाल पर टैटू से लेकर तीन लेयर वाला केक भी इसी थीम पर था.

जेह का तीसरा बर्थडे केक स्पाइडर मैन थीम पर बना

टेस्टी दिखने वाला तीन मंजिला केक सेलीब्रेशन को और ज्यादा एट्रैक्टिव बना रहा था. इसकी शुरुआत केक पर लाल और काले स्पाइडर-मैन के चेहरे से होती है, जिसमें स्पाइडर-मैन की बड़ी-बड़ी आंखें मास्क से बाहर निकलती हैं. केक की अगली लेयर न्यूयॉर्क शहर के रात का सीन दिख रहा है जिसे स्पाइडर-मैन बचा रहा है, जिसमें कलाकंद से बनाई गई इमारतें और सितारे हैं. आखिरी लेयर में मकड़ियों वाला एक घर है, जो पीटर पार्कर के घर को शो कर रहा है. केक के सबसे ऊपर स्पाइडर-मैन का स्टैचू और मकड़ी का जाला है जिस पर '3' लिखा हुआ है. केक बोर्ड को स्पाइडर-मैन, जाले और मकड़ियों से भी सजाया गया है. नोट में लिखा है, "हमारे जेह बाबा को जन्मदिन की शुभकामनाएं."

ये भी पढ़ें: अंकल ने बनाया ऐसा पराठा कि देख कर ही पड़ जाए दिल का दौरा! लोगों ने बताया- मौत को पाने का टेस्टी तरीका

Advertisement
Advertisement

थीम वाले केक कभी भी फैशन से बाहर नहीं होते हैं, खासकर अगर यह आपके बच्चों की पार्टी हो. ऐसा लगता है कि थीम वाले केक सभी की पहली पसंद बन जाते हैं. 

Advertisement

कैसे बनाएं चोको लावा केक | How To Make Choco Lava Cake

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
रमजान में शमी ने क्या गुनाह किया?जिससे भड़क गए मौलाना
Topics mentioned in this article