कंगना रनौत इस स्पेशल तरीके से कर रही गर्मियों के मजे, यहां देखें तस्वीरें

गर्मियों में बेल के शरबत से लेकर सत्तू कूलर, आम पन्ना से लेकर इमली के शरबत तक गर्मियों के लिए बहुत सारे टेस्टी और हेल्दी ड्रिंक्स हैं जिनको पीना पसंद किया जाता है. एक्ट्रेस कंगना रनौत भी ऐसे ही एक टेस्टी इंडियन ड्रिंक के साथ अनोखे तरीके से गर्मियों का जश्न मना रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कंगना रनौत ले रही गर्मियों के मजे, ले रहीं इस ड्रिंक के मजे.

देश भर में गर्मी ने अपना कहर बरपा रखा है. इस गर्मी से खुद को बचाने के लिए हम सभी ऐसी चीजों का सेवन करना पसंद कर रहे हैं जो हमारे शरीर को अंदर से ठंडा रखें और शरीर को हाइड्रेटेड रखने में मदद कर सकें. गर्मियों में बेल के शरबत से लेकर सत्तू कूलर, आम पन्ना से लेकर इमली के शरबत तक गर्मियों के लिए बहुत सारे टेस्टी और हेल्दी ड्रिंक्स हैं जिनको पीना पसंद किया जाता है. ये हमारे आहार को भरपूर पोषण देने के साथ हमें दिन भर तरोताजा और हाइड्रेटेड रहने में भी मदद करते हैं. बता दें कि एक्ट्रेस कंगना रनौत भी ऐसे ही एक टेस्टी इंडियन ड्रिंक के साथ अनोखे तरीके से गर्मियों का जश्न मना रही हैं, जिसके बारे में आपने भी जरूर सुना होगा. आइए जानते हैं उन्होंने क्या पिया.

यहां देखें स्टोरी

दही खाकर हो गए हैं बोर? तो इस गर्मी में ट्राई करें 4 स्वादिष्ट और लाजवाब Dahi Recipes

कंगना रनौत ने अपने समर ड्रिंक की फोटो इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर की. बता दें कि उन्होंने कुछ और नहीं बल्कि जामुन के शरबत का लुफ्त उठाया. जामुन एक ऐसा देसी फल है जो गर्मी के मौसम में आता है और लोग इसे बेहद पसंद भी करते हैं. इसमें कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो गर्मी को मात देने में समृद्ध है. जामुन को आप ऐसे भी खा सकते हैं या फिर इसकी स्मूदी, पॉप्सिकल या शरबत बना कर इसका सेवन कर सकते हैं. कंगना रनौत जामुन पी रही  थीं और बैंगनी कलर का उनका ये ड्रिंक दिखने में ही बेहद टेस्टी लग रहा था. कंगना ने स्टोरी के कैप्शन में लिखा, "इस गर्मी में जामुन शरबत ट्राई करें."

यह पहली बार नहीं है जब हमने इंस्टाग्राम पर कंगना रनौत का फूडी साइड देखा है. इसके पहले भी वो इस तरह की फूड डायरी शेयर कर चुकी हैं. पहले भी वो गर्मी को मात देने के लिए ऐसे टेस्टी फूड आइटम्स को एंज्वाय करती नजर आई हैं. पूरी स्टोरी जानने के लिए यहां क्लिक करें.

कंगना के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' को बनाने में व्यस्त हैं, यह फिल्म अक्टूबर 2023 में रिलीज़ होगी. रिपोर्ट्स के अनुसार वह एक नई फिल्म 'तेजू' का निर्देशन भी करेंगी.

बस 3 चीजों से बनाएं स्‍वादिष्‍ट छैना मुर्की | How To Make Chenna Murki

Featured Video Of The Day
Himachal Flash Flood: व्यास नदी के उफान से आधा पुल बहा, गांववालों ने कहा ऐसी तबाही कभी नहीं देखी