Imli For Kabj: कब्ज की समस्या को दूर करने के लिए ऐसे करें इमली का सेवन, एसिडिटी से झटपट मिलेगी राहत

Imli For Kabj: इमली में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो पाचन की समस्या को दूर करने में मदद कर सकते हैं. आप अपनी डाइट में इन 2 तरह से इमली को शामिल कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Imli For Kabj: पाचन की समस्या को दूर करने के लिए कैसे करें इमली का सेवन.

Tamarind Health Benefits In Hindi: इमली को स्वाद ही नहीं सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. इमली का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है. इमली का खट्टा मीठा स्वाद हम सभी को पसंद होता है. इमली को कई तरह की रेसिपीज में स्वाद को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि इमली का सेवन पाचन के लिए भी अच्छा माना जाता है. अगर आप पाचन संबंधी समस्या से परेशान हैं तो आप इमली को डाइट में शामिल कर सकते हैं. पाचन आज के समय की एक आम समस्या में से एक है. जिससे हर 4 में से 2 लोग जूझते हैं. पेट संबंधी समस्या के कई कारण हो सकते हैं. तो अगर आप भी पाचन की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप अपनी डाइट में इमली को शामिल कर सकते हैं.

इमली में एंटीबैक्टीरियल, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी अस्थेमेटिक जैसे तत्व पाए जाते हैं. इतना ही नहीं इसमें फाइबर, आयरन, कैल्शियम, विटामिन-सी, विटामिन-ए, कैल्शियम, पोटैशियम जैसे पोषक तत्व भी पाए जाते हैं. पाचन की समस्या को दूर करने के लिए आप इमली को डाइट में शामिल कर सकते हैं. 

कैसे करें इमली को डाइट में शामिल- (How To Include Imli In Daily Diet)

1. चटनी-

पाचन की समस्या को दूर करने के लिए आप इमली की चटनी का सेवन कर सकते हैं. इमली की चटनी बेहद स्वादिष्ट होती हैं और ये आपके खाने के स्वाद को बढ़ाने में मददगार है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- सुबह खाली पेट कर लें इस पत्ती के पानी का सेवन, मोम की तरह पिघल जाएगा शरीर में जमा अतिरिक्त फैट

Advertisement

Photo Credit: iStock

2. अचार-

हर भारतीय खाने में अचार को साइड डिश की तरह खाना पसंद करता है. पाचन की समस्या को दूर करने के लिए आप इमली के अचार को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. इमली के अचार को आसानी से घर में बनाया जा सकता है.

Advertisement

How to Clean Your Vagina and Vulva | बेटी को सिखाएं प्राइवेट पार्ट (Private Part) की सफाई कैसे करे

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Oppo Reno 13 Series Launch: 50MP सेल्फी कैमरा और 80W चार्जिंग! | Gadgets 360 With Technical Guruji