आंखों के नीचे हो गए हैं गहरे काले धब्बे, तो चंदन के पाउडर में मिलाकर लगा लें ये एक चीज, Dark Circle समेत स्किन की इन समस्याओं में है मददगार

Jhaiyon Ke Gharelu Upay: आंखों के नीचे पड़े गहरे काले धब्बे हमारी सुंदरता को कम करने का काम करते हैं. इन्हें दूर करने के लिए आप चंदन में इस चीज को मिलाकर ऐसे करें इस्तेमाल.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jhaiyon Ke Remedis: चेहरे के काले धब्बे कैसे दूर करें.

Ankhon Ke Niche Ke Gahare Dabbe Kaise Dur Kare: गर्मियों के मौसम में अपनी स्किन और सेहत का ख्याल रखना बहुत जरूरी है. गर्मियों के मौसम में स्किन से जुड़ी समस्या काफी देखने को मिलता है. कई बार कुछ काम से तो वर्किंग होने की वजह से हमें तेज धूप में बाहर निकलना पड़ता है. जिसके चलते हमारी स्किन पर इसका साफ असर देखा जा सकता है. आंखों के नीचे पड़े गहरे काले धब्बे न केवल हमारी सुंदरता को कम करने का काम करते हैं. बल्कि हमें असहज भी महसूस कराते हैं. अगर आप भी आंखों के नीचे पड़े धब्बों को दूर करना चाहते हैं तो आप चंदन का इस्तेमाल कर सकते हैं. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं कैसे करें चंदन का इस्तेमाल.

चंदन आयुर्वेद में एक उम्‍दा ब्‍यूटी इंग्रीडिएंट है, जो प्राकृतिक, भरोसेमंद और प्रभावी भी है. चंदन एक सुंगधित लकड़ी है जिसका उपयोग आयुर्वेद में कई तरह के उपचार के लिए किया जाता है. औषधीय गुणों से भरा चंदन स्किन से जुड़ी कई समस्याओं जैसे- कील-मुंहासों, स्किन टैन से लेकर एजिंग की समस्या को भी दूर करने में मददगार है. चंदन में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो घावों को भरने में मदद कर सकते हैं. चंदन में मौजूद नेचुरल ऑयल सनटैन को हटाने और डार्क सर्कल को दूर करने में भी मदद कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- सफेद बालों को काला करने के लिए चाय पत्ती में मिला लें ये एक चीज, डाई लगाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

Advertisement

डार्क सर्कल को दूर करने के लिए कैसे करें चंदन का इस्तेमाल- (How To Use Sandalwood Powde With Coconut Oil For Skin)

गर्मियों के मौसम में डार्क सर्कल की समस्या एक आम समस्या में से एक है. कई बार डार्क सर्कल नींद की कमी और चिंता की वजह से भी हो सकते हैं. डार्क सर्कल की समस्या को दूर करने के लिए आप चंदन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको 1 टेबल स्‍पून चंदन के पाउडर में नारियल के तेल को मिलाकर इसका पेस्ट बनाना है. फिर चेहरे को साफ करके पानी सुखा लें. अब चंदन के पेस्ट को डार्क सर्कल वाली जगह पर लगाएं. कुछ देर लगा रहने के बाद साफ पानी से धो लें. हफ्ते में 3-4 बार ऐसा करने से डार्क सर्कल की समस्या से राहत पाई जा सकती है. 

Advertisement

टैनिंग से बचने के लिए घर पर बनाएं सनस्‍क्रीन | How to make sunscreen at Home in Hindi| DIY SunScreen

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh: 'Social Media से देख रही हूं', महाकुंभ क्यों नहीं जा रही Seema Haider?