रोज सुबह खाली पेट पी लें इस चीज का पानी, वजन घटाने से लेकर डाइजेशन तक, मिलेंगे ये गजब के फायदे

Jeera Water Benefits: जीरा एक ऐसा मसाला है जिसे ना सिर्फ व्यंजन में स्वाद को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, बल्कि शरीर को हेल्दी रखने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Jeera Water Benefits: वजन घटाने में मददगार है जीरे का पानी.

Jeera Water Benefits in Hindi: इंडियन किचन में मौजूद जीरा एक अहम मसाला है. इसका इस्तेमाल इंडियन डिशेज में तड़का लगाने से लेकर सलाद और रायता में स्वाद बढ़ाने के लिए खूब किया जाता है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि जीरे (Cumin Seeds) के सेवन से शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. असल में जीरे में पाए जाने वाले विटामिन ए, विटामिन ई और विटामिन के जैसे आवश्यक पोषक शरीर को कई तरह की समस्याओं से बचाने में मदद कर सकते हैं. रोजाना सुबह खाली पेट जीरे का पानी पीने से वजन को कम करने से लेकर पाचन को बेहतर रखने तक में मदद मिल सकती है. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं इससे होने वाले फायदे.

क्या हैं जीरे के पानी पीने के फायदे- Jeera Panee Peene Ke Fayde:

1. पाचन-

सुबह खाली पेट जीरे के पानी का सेवन करने से पाचन को बेहतर रखने में मदद मिल सकती है. असल में जीरे में ऐसे कम्पाउंड होते हैं, जो डाइजेस्टिव एंजाइम्स के प्रोडक्शन को तेज कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- Cavity Home Remedies: दांतों में लंबे समय से लगे कीड़ों से छुटकारा दिलाएंगे ये घरेलू उपाय...

Advertisement

Photo Credit: iStock

2. वजन घटाने-

आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने खान-पान का सही से ख्याल नहीं रख पाते हैं और नतीजन वजन पर असर पड़ता है. वजन को घटाने के लिए आप रोजाना सुबह खाली पेट जीरे के पानी का सेवन कर सकते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Walnuts Eating Benefits: 1, 2, नहीं अखरोट खाने से मिलते हैं सेहत को ये 6 जबरदस्त फायदे, यहां देखें...

Advertisement

3. सूजन-

जीरा पानी के रेगुलर सेवन से शरीर में सूजन को कम करने में मदद मिल सकती है. आपको बता दें कि जीरे में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों वाले कम्पाउंड होते हैं, जो शरीर की सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं.

Advertisement

4. ब्लड शुगर-

ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए आप जीरे के पानी का सेवन कर सकते हैं. जीरे में मौजूद हाई फाइबर इंग्रीडिएंट और पोषक तत्वों के कारण है, जो इंसुलिन लेवल को नेचुरली रेगुलेट करने में मदद करता है. 

5. इम्यूनिटी-

मौसम में बदलाव हो रहा है ऐसे में इम्यूनिटी को मजबूत रखना बेहद जरूरी है. मजबूत इम्यूनिटी शरीर को कई तरह के संक्रमण से बचाने में मदद कर सकती है. रोजाना सुबह जीरे के पानी का सेवन करने से इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मदद मिल सकती है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Bihar Bypolls: Tejashwi Yadav के बयान पर Prashant Kishore का पलटवार, कहा-'तीसरे नंबर पर जाएगी RJD'