सुबह-सुबह खाली पेट जीरे का पानी पीने से क्या होता है? पेट रहता है ठीक और दिल रहता है जवां

Jeera Pani Benefits: महंगे सप्लीमेंट्स की बजाय अगर आप प्राकृतिक उपाय अपनाते हैं, तो शरीर को कई फायदे पहुंचा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jeera pani kaise banaye

Jeera Pani Benefits: जीरे के बिना हर सब्जी मानो अधूरी लगती है. यह न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि शरीर को और कई तरह के लाभ भी पहुंचाता है. ऐसे में अगर आप सुबह खाली पेट इसका पानी पीते हैं तो दोगुने फायदे उठा सकते हैं. आज की जीवनशैली में लोग पाचन की समस्या, गैस, वजन बढ़ना, थकान और कमजोर इम्यूनिटी जैसी परेशानियों से जूझ रहे हैं. ऐसे में महंगे सप्लीमेंट्स की बजाय अगर आप प्राकृतिक उपाय अपनाते हैं, तो यह शरीर के लिए ज्यादा फायदेमंद हो सकता है.

खाली पेट जीरा पानी पीने के फायदे

पाचन: गैस, अपच, पेट फूलने की समस्या से राहत दिलाने में जीरा पानी बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. अगर आप रोज सुबह जीरा पानी पीते हैं, तो पेट को ठीक रख सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Bajra Breakfast Recipes: बाजरा से क्या-क्या बन सकता है? एक बार खा लें ये चीजें, बार-बार बनायेंगे

वजन: जीरा पानी मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाने में मदद करता है, जिससे शरीर में जमा अतिरिक्त चर्बी धीरे-धीरे कम हो सकती है, जो लोग वजन कम करना चाहते हैं उनके लिए जीरा पानी अपने रूटीन में शामिल करना बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है.

पेट दर्द: हल्का पेट दर्द या ऐंठन होने पर जीरा पानी आराम दे सकता है. इसमें मौजूद तत्व पेट को शांत रखने में मदद कर सकते हैं.

इम्यूनिटी: जीरा में ऐसे तत्व होते हैं जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं. इसके नियमित सेवन से मौसम बदलने पर होने वाली आम परेशानियों से बचाव हो सकता है. 

Advertisement

जीरा पानी कैसे बनाएं?

  • जीरा पानी बनाने के लिए रात में 1 चम्मच जीरा एक गिलास पानी में भिगो दें.
  • फिर अगली सुबह उस पानी को हल्का उबाल लें और छानकर गुनगुना होने पर पिएं.
  • आप चाहें, तो इसे खाली पेट पी सकते हैं.

Watch Video: 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
New Year 2026: शहर-शहर, कोहरा भयंकर, नए साल पर 'कोल्ड अलर्ट'! | Weather Update | Winter | Fog