इलियाना डिक्रूज ने इंडिया के बाहर लिए जिम जैम क्रीम बिस्किट के मजे, यहां देखिए उन्होंने इस बारे में क्या कहा

इलियाना डिक्रूज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक फोटो शेयर की, जिसमें बिस्कुट की एक झलक दिखाई दे रही है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
इलियाना डिक्रूज सोशल मीडिया पर अपनी फूड डायरी शेयर करती रहती हैं.

इलियाना डिक्रूज़ ने 1 अगस्त को अपने बेटे कोआ फीनिक्स डोलन को जन्म दिया है, उन्होंने अपने मदरहुड फेस को अपने फैंस के साथ शेयर किया. इन सबके आलावा वो अक्सर अपने फैंस के को फूडी ट्रायल जर्नी की सैर भी कराती रहती हैं. बता दें कि इन दिनों उन्हें अपने देश की याद आ रही है और इस बात को एक्ट्रेस ने खुद कबूल किया है. गुरुवार को इलियाना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक फोटो शेयर साझा, जिसमें बिस्कुट की झलक दिखा रही थीं. बता दें कि ये थे हमारे पसंदीदा जिम जैम क्रीम बिस्कुट. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,, "आप लड़की को इंडिया से बाहर ले जा सकते हैं लेकिन आप उसके अंदर से इंडिया को नहीं ले जा सकते." एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट पर "IYKYK" हैशटैग भी दिया.

यहां देखें स्टोरी:

जिम जैम की अपनी एक फैन फॉलोइंग है और न सिर्फ बच्चे बल्कि स्टार्स भी इसे उतना ही पसंद करते हैं जितना बच्चे. इससे पहले अनुष्का शर्मा ने भी बिस्किट के अलग-अलग पैकेट का रिव्यू किया था. वो उस समय यूके में थी, जहां पर उन्होंने जैम क्रीम बिस्किट खाया. हालाँकि उनको ये इतना पसंद नहीं आया. अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर के इस बात की जानकारी दी थी. 

ये भी पढें: कब है करवा चौथ, रात के खाने में अपनी थाली में जरूर शामिल करें ये चीजें

अनुष्का शर्मा की दिलचस्प बिस्किट की ये कहानियां यूके के जैम बिस्किट से शुरू हुईं. फोटो शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा, ''आइए इसे फेमस जैम बिस्किट से शुरुआत करें! ठीक है, तो मैंने इसका स्वाद चखा और ईमानदारी से कहूँ तो नहीं! यह उतना भी अच्छा नही है.'' एक्ट्रेस ने यूके के जैम बिस्किट को 5 में से 2 रेटिंग दी है. उन्होंने कहा, “भारत में हमें बेहतर बिस्किट मिलते हैं.

आप जैम बिस्कुट के बारे में क्या सोचते हैं? क्या ये बिस्कुट आपकी फेवरेट फूड लिस्ट में शामिल है? कमेंट सेक्शन पर बताएं.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
SCO Summit 2025: कार में मोदी-पुतिन, Donald Trump के लिए तनाव का सीन | PM Modi | Putin
Topics mentioned in this article