टेस्टी और हेल्दी ब्रेकफास्ट के लिए मिनटों में बनाएं यह मल्टीग्रेन मेथी थेपला- Recipe Inside

Recipe of Multigrain Methi Thepla::ठंड के मौसम में ब्रेकफास्ट में गरमागरम स्नैक्स या स्वादिष्ट ब्रेकफास्ट मिल जाए तो उससे बढ़िया कुछ हो ही नहीं सकता. ज्यादातर भारतीय घरों में रोजाना सुबह नाश्ते के लिए पराठे बनाएं जाते हैं, अक्सर एक ही तरह का ब्रेकफास्ट करके कई बार हम बोर महूसस करने लगते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Multigrain Methi Thepla: मेथी सर्दी के मौसम में मिलने वाली लोकप्रिय सब्जी है.

ठंड के मौसम में ब्रेकफास्ट में गरमागरम स्नैक्स या स्वादिष्ट ब्रेकफास्ट मिल जाए तो उससे बढ़िया कुछ हो ही नहीं सकता. ज्यादातर भारतीय घरों में रोजाना सुबह नाश्ते के लिए पराठे बनाएं जाते हैं, अक्सर एक ही तरह का ब्रेकफास्ट करके कई बार हम बोर महूसस करने लगते हैं. खाने में वैराइटी हम सभी को पसंद होती है. वहीं ब्रेकफास्ट हमारे दिन का पहला भी होता है, जो दिनभर हमारी एनर्जी बनाएं रखने में मदद करता है. इसलिए यह भी जरूरी होता है कि ब्रेकफास्ट टेस्टी के साथ हेल्दी भी हो, इसी चीज को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके साथ मल्टीग्रेन मेथी थेपला की रेसिपी शेयर करने जा रहे हैं, जो न सिर्फ स्वादिष्ट है बल्कि फिलिंग भी है और पूरा दिन आपकी एनर्जी को भी बनाएं रखता है.

लौंग और इलायची डालकर बनाएं स्वादिष्ट चाय और क्या हैं इसके फायदे
 

इस मल्टीग्रेन थेपला रेसिपी की खास बात यह है कि इसे चार आटों के मिश्रण से तैयार किया गया है. साथ ही मेथी शामिल करने से इसकी पौष्टिकता और भी ज्यादा बढ़ जाती है. मेथी सर्दी के मौसम में मिलने वाली लोकप्रिय सब्जी है, मेथी में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं और फाइबर होने की वजह से आपका पेट लंबे समय तक भरा रहता है. इसके अलावा इसके सेवन से कब्ज की समस्या भी राहत मिल सकती है. मल्टीग्रेन मेथी थेपला एक अच्छा हेल्दी ब्रेकफास्ट साबित होता है. इसे आप अपने सफर के दौरान भी बनाकर ले जा सकते हैं. वी​केंड पर फैमिली को बढ़िया नाश्ता खिलाने का मूड हो तो आप इस बनाकर जरूर खिलाएं. तो बिना किसी देरी के इसकी रेसिपी जानते हैं:

कैसे बनाएं मल्टीग्रेन मेथी थेपला | मेथी थेपला रेसिपी

एक बड़े बर्तन में सभी आटा लें, इसमें दही, थोड़ा सा तेल और मसाले डालकर मिला लें.जरूरत के हिसाब से पानी डालकर आटा गूंथ लें. तेल से चिकना करके कुछ देर के लिए साइड में रख दें.थोड़ी देर बाद लोई बनाकर गोलाकार में बेल लें. गर्म तवे पर तेल लगाकर दोनों तरफ से क्रिस्पी होने होने तक सेक लें. गरमागरम मल्टीग्रेन मेथी थेपला सर्व करें और इसका मजा लें.

Advertisement

अगर आपको थेपला पसंद हैं आप मूली थेपला भी बना सकते हैं, इसकी रेसिपी जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement

आपको भी लगती है दाल पालक बोरिंग तो ट्राई करें ढाबा स्टाइल चना दाल पालक की यह मजेदार रेसिपी
 

Advertisement

अब जब आपको इसकी रेसिपी मालूम है तो इस कड़ाके की ठंड में इस स्वादिष्ट और हेल्दी मल्टीग्रेन मेथी थेपला का स्वाद चखें! हमें नीचे कमेंट बॉक्स में बताएं और यह रेसिपी कैसी लगी!

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: शिक्षा से लेकर कूड़ा तक..इन मुद्दों पर Anurag Thakur का AAP पर हमला