चटपटी मसालेदार कुरकुरी भिंडी के लिए अपनाएं ये तरीका, बनेगी इतनी क्रिस्पी और क्रंची कि भूल जाएंगे होटल का स्वाद

Crispy Spicy Bhindi Recipe: लाख कोशिशों के बावजूद घर पर भिंडी को कुरकुरी बनाना आसान नहीं होता. अगर आप भी इसी कोशिश में हैं तो यहां कुछ टिप्स हैं जिनकी मदद से आप अपनी भिंडी को मसालेदार और क्रिस्पी बना सकते हैं. मशहूर शेफ अजय चोपड़ा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुरकुरी भिंडी की एक जबरदस्त रेसिपी शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Crispy Bhindi Recipe: कुरकुरी भिंडी की एक जबरदस्त रेसिपी यहां दी गई है.

kurkuri Bhindi Recipe: भिंडी आप में से कई लोगों की फेवरेट होगी और जब कुरकुरी भिंडी का जिक्र हो जाए तो मुंह में पानी आना लाजमी है. कुरकुरी भिंडी को क्रिस्पी भिंडी भी कहा जाता है. ये एक पंजाबी डिश है जिसे साइड डिश के रूप में लोग खाना पसंद करते हैं. जब कुछ क्रिस्पी या क्रंची खाने का मन हो तो कुरकुरी भिंडी से बेस्ट कुछ नहीं हो सकता, लेकिन परेशानी तब आती है जब इस टेस्टी डिश का किसी होटल या रेस्टोरेंट में नहीं बल्कि घर पर लुफ्त उठाना हो. ऐसा इसलिए क्योंकि लाख कोशिशों के बावजूद घर पर कुरकुरी भिंडी उतनी कुरकुरी नहीं बनती जितनी बाहर मिलती है.

अगर आप भी इसी समस्या से परेशान हैं तो यह खबर खास आपके लिए है. मशहूर शेफ अजय चोपड़ा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुरकुरी भिंडी की एक जबरदस्त रेसिपी शेयर की है, साथ ही वो टिप्स बताए हैं जिससे आपकी भिंडी बहुत ही क्रिस्पी और क्रंची बनेगी. उन गलतियों के बारे में भी बताया है जो अक्सर हम घर पर कुरकुरी भिंडी बनाते वक्त करते हैं. तो चलिए जानते हैं मां के हाथों के स्वाद वाली कुरकुरी भिंडी की रेसिपी.

Panchayat के सेट से नीना गुप्ता ने दिखाए प्रधान जी के घर के चीकू, छूकर बोलीं अभी कच्‍चा है, फैंस बोले- 'वी आर सुपर एक्साइटेड'

Advertisement

कुरकुरी भिंडी बनाने के लिए सामग्री

  • 250 ग्राम भिंडी
  • 1 बर्तन
  • नमक स्वाद अनुसार
  • 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच हल्दी
  • 1 कप बेसन
  • 1/4 कप मक्की का आटा

कुरकुरी भिंडी बनाने की रेसिपी | Crispy Bhindi Recipe

  • सबसे पहले भिंडी को अच्छे से धोकर सुखा लें और फिर भिंडी के ऊपर का भाग निकालकर ऊपर से नीचे तक लंबा और बारीक काट लें.
  • कटी हुई भिन्डी को बाउल में निकाल लीजिए.
  • इसके बाद एक अलग प्लेट में बेसन लेकर इसमें नमक, लाल मिर्च पाउडर और हल्दी डाल कर अच्छी तरह मिला लीजिए.
  • भिंडी के मिश्रण में बहुत कम पानी के छींटे मारें.
  • अब भिंडी को फ्राई करने से पहले बेसन के मिक्सचर में भिंडी को मिलाएं.
  • अब तेल गर्म करें और इस मिश्रण को सीधे गरम तेल में डालें और हल्का सुनहरा होने तक डीप फ्राई करें.
  • इसे बाहर निकालें और ऊपर से चुटकी भर चाट मसाला छिड़कें और धीरे से मिलाएं और कुरकुरी भिंडी परोसने के लिए तैयार है.
  • आप अपने स्वादानुसार थोड़ी सी लाल मिर्च पाउडर भी छिड़क सकते हैं. आपकी कुरकुरी भिंडी परोसने के लिए तैयार है.

Watermelon खाने से पहले इसके नुकसान भी जान लें, वर्ना फिर पछतावा करके क्या फायदा

यहां देखें पोस्ट:

Advertisement

घर पर इस रेसिपी को बनाकर हमें नीचें कमेंट सेक्शन में बताएं कि आपकी भिंडी कैसी बनी.

Featured Video Of The Day
Parliament Session: संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान किसने किसको धक्का मारा? | Muqabla