Tea For Sugar Patients In Hindi: डायबिटीज आज के समय की एक बड़ी समस्या में से एक है. दुनिया भर में इसके मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. असल में इसकी एक वजह है हमारी अनहेल्दी लाइफस्टाइल और खान-पान. डायबिटीज की समस्या में शुगर के लेवल को कंट्रोल में रखना बेहद जरूरी है. इसलिए इन्हें कई चीजें खाने की मनाही होती है. मगर कई चीजें ऐसी हैं जिनकी मदद से आप शरीर में शुगर के लेवल को मैनेज कर सकते हैं. क्योंकि डायबिटीज को सिर्फ दवाओं से ही नहीं कंट्रोल किया जा सकता है. इसमें डाइट भी अहम भूमिका निभाती है. आज हम आपको ऐसे ही ड्रिंक्स के बारे में बता रहे हैं जिनकी मदद से आप शुगर के लेवल को कंट्रोल में रख सकते हैं.
यहां हैं डायबिटीज को कंट्रोल करने वाली चाय- Here Is The 5 Best Tea For Diabetes Patients:
1. कैमोमाइल चाय-
कैमोमाइल चाय में एंटीऑक्सीडेंट, एंटीइंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं. कैमोमाइल चाय को कैमोमाइल नाम के फूल से बनाया जाता है. इसका सेवन करने से इंसुलिन के लेवल को नियंत्रित करने में मदद मिल सकती है.
2. गुड़हल चाय-
काफी कम लोग ही इस चाय के फायदे जानते हैं, लेकिन आपको बता दें कि गुड़हल की चाय को सेहत के लिए बेहद गुणकारी माना जाता है. गुड़हल की चाय में पॉलीफेनॉल पाया जाता है. इस चाय के सेवन से शरीर की सूजन को कम और डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है.
3. हरी चाय-
दिन की शुरूआत ग्रीन टी के साथ करना सबसे बेस्ट माना जाता है. ग्रीन टी में में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो शुगर को कंट्रोल करने और डायबिटीज में होने वाली सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं.
4. दालचीनी चाय-
दालचीनी एक ऐसा मसाला है जिसे न केवल खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए बल्कि, सेहत के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. दालचीनी चाय में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो शुगर को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं.
Weight Loss: कौन सी दाल सबसे हेल्दी और पचाने के लिए हल्की होती है? यहां जानिए
5. ब्लैक टी-
दूध वाली चाय की तुलना में ब्लैक टी को सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. ब्लैक टी में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं. इस चाय का सेवन करने से इंसुलिन के लेवल को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.