Holi 2023: होली पर हनुमान जी को चढ़ाएं मीठा पान, बन जाएगा हर बिगड़ा काम! यहां है आसान रेसिपी...

Holi 2023: होली पर तो प्रहलाद और नरसिंह भगवान की पूजा की जाती है. होली से हनुमान जी का क्या कनेक्शन. तो आपको बता दें कि होली पर हुनमान जी को मीठा पान चढ़ाने की मान्यता है. कहते हैं कि इस पान के साथ करी गई प्रार्थना को हनुमान जी जरूरत सुनते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Meetha Paan recipe: होली पर हुनमान जी को मीठा पान चढ़ाने की मान्यता है.

उत्तर भारत के कई इलाकों में होली के मौके पर रामभक्त हनुमान जी को पान चढ़ाने का रिवाज है. अब सवाल उठता है कि होली पर हनुमान जी को पान क्यों चढ़ाया जाता है. होली पर तो प्रहलाद और नरसिंह भगवान की पूजा की जाती है. होली से हनुमान जी का क्या कनेक्शन. तो आपको बता दें कि होली पर हुनमान जी को मीठा पान चढ़ाने की मान्यता है. कहते हैं कि इस पान के साथ करी गई प्रार्थना को हनुमान जी जरूरत सुनते हैं. 

होली पर हनुमान जी को पान चढ़ाने का मुहूर्त: 

मान्यता के अनुसार होली की पूर्णिमा को यानी कि खेलने वाली होली, जिसे धुलंडी भी कहते हैं और होलिका दहन की पूर्णिमा पर हनुमानजी को एक विशेष पान अर्पित करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से रामभक्त हनुमान अपने भक्त के सभी दुखों को हर लेते हैं. 

कैसे बनता है रामभक्त हनुमान के लिए यह खास पान

होली पर हनुमान जी को चढ़ाया जाने वाला पान बेहद ही खास होता है. इस बात का ध्यान रहे कि पान ताजा हो और मीठा और रसभरा हो. इस पान में केवल कत्था, गुलकंद, सौंफ, खोपरे का बुरा और सुमन कतरी डलवाएं. याद रहे पान में चूना, तंबाकू एवं सुपारी का इस्तेमाल नहीं करना है.

Advertisement

खाने के बाद कुछ मीठा हो जाए तो खाने का आनंद आ जाता है और उसके बाद मीठा पान मिल जाए तो तबीयत तर हो जाती है. जुबान के स्वाद को दोगुना कर देने वाला ये पान होली पर भी बहुत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस पान को होली पर हनुमानजी को अर्पित करना चाहिए. लेकिन ये पान पूरी साफ सफाई से बना हुआ और बिना चूने और तंबाकू का होना चाहिए. अब मार्केट से पान खरीदेंगे तो उसमें चूना, तंबाकू होने की संभावना भी बढ़ सकती है. इसलिए क्यों न इस होली पर आप खुद अपने हाथ से पान बनाएं. जो साफ सफाई और सात्विक तरीके से बन कर तैयार भी हुआ हो और जिसमें चूना, तंबाकू भी न हो. चलिए जानते हैं आप घर पर कैसे बना सकते हैं ऐसा पान.

Advertisement

होली पर इस तरह बनाएं मीठा पान | Meetha Paan recipe

पान बनाने के लिए सामग्री

  • पान के पत्ते
  • घिसा हुआ नारियल या नारियल का बूरा
  • माउथ फ्रेशनर मिक्स या सुमन कतरी 
  • टूटी फ्रूटी जिसे कई जगहों पर हेमामालिनी भी कहते हैं
  • किशमिश
  • कटे हुए खजूर
  • गुलकंद

Holi 2023 Celebrations: मान्यता है कि ऐसा करने से रामभक्त हनुमान अपने भक्त के सभी दुखों को हर लेते हैं. 

ऐसे बनाएं पान

  • सबसे पहले पान के पत्तों को अच्छे से धो लें और सुखाकर  रख लें. जब भी पान बनाना हो तो पहले पत्तों के पीछे से निकलने वाले डंठल को काट दें.
  • जितनी सामग्री पान में फिलिंग के लिए रखी हैं उन सबको एक बाउल में डालकर मिक्स कर लें. चाहें तो गुलकंद अलग रख सकते हैं.
  • इन सब सामग्री को पान में रखें, गुलकंद अलग से लगाना चाहते हैं तो स्वाद के अनुसार लगा दें.
  • जिस तरह पान को बांधा जाता है वैसे बांध दें. ऊपर से चैरी के साथ टूथपिक लगा सकते हैं.
  • अगर आपको मिठास ज्यादा लगती है तो टूटी फ्रूटी, किशमिश या डेट्स में से कोई एक चीज ही इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • ऐसे करें हनुमानजी को अर्पित
  • भगवान हनुमान को पान अर्पित करने से पहले ये प्रार्थना करने की मान्यता है कि प्रभु ये पान स्वीकार कर मेरे जीवन को भी मिठास से भर दें. माना जाता है कि ऐसा करने से बजरंगबली की कृपा भक्तों पर हमेशा बनी रहती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Meerapur By-Election Clash: SHO ने क्यों तानी Pistol, Viral Video पर क्या बोले OP Rajbhar | UP News
Topics mentioned in this article