अक्षरा के नाम से घर घर में पहचान बना चुकी हिना खान (Hina Khan) फिलहाल अपने देसी अवतार में लोगों को खूब पसंद आ रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर चूल्हे पर रोटी बनाते हुए अपना वीडियो शेयर किया है. हिंदी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर राज करने के बाद हिना ने पंजाबी फिल्मों की ओर रुख किया है. हिना जल्द ही पंजाबी फिल्मों में स्टार गिप्पी ग्रेवाल के साथ ‘शिंदा शिंदा ना पापा' में नजर आने वाली हैं. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान हिना ने चूल्हे पर रोटी बनायी और अपने इस फर्स्ट टाइम एक्सपीरियंस का वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया.
गोल रोटी को देख खुश हुई एक्ट्रेस
हिना खान ने फिल्म ‘शिंदा शिंदा ना पापा' की शूटिंग का बीटीएस वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में वे अपने कुछ सह कलाकारों के साथ चूल्हे पर रोटी बनाती नजर आ रही हैं. उन्होंने वीडियो का कैप्शन दिया है, 'गांव के चूल्हे पर बनी मेरी पहली एकदम गोल रोटी'. वीडियो में हिना रोटी बेलती नजर आ रही हैं. रोटी बिल्कुल गोल बनती है. इसके बाद का नजारा हिना के साथ साथ उनके फैंस को भी एकदम खुश कर देने वाला है. पहली बार चूल्हे पर रोटी बनाने के बावजूद रोटी अच्छी तरह से फूल जाती है जिसे देखकर हिना बेहद एक्साइटेड और खुश हो जाती हैं. वे एकदम परफेक्ट का इशारा भी करती हैं. इस वीडियो पर अब तक 90 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं.
सावन सोमवार के व्रत में ऐसे रखें अपने दिल का ख्याल, हार्ट हेल्थ के लिए बेहतरीन हैं ये रेसिपीज
चूल्हे वाली रोटी के फायदे
चूल्हे पर बनी रोटी सेहत के लिए ज्यादा अच्छी होती है. इसमें चूल्हे की राख और मिट्टी के कारण सोंधी सोंधी खुशबू होती है. गैस पर बनी रोटी की तुलना में चूल्हे पर बनी रोटी ज्यादा अच्छे से पकी होती है जिसके कारण एसिडिटी की समस्या नहीं होती है. डॉक्टर भी चूल्हे पर बनी रोटी को सुपाच्य मानते हैं.