Magnesium Rich Foods: शरीर की इन दिक्कतों को दूर करने के लिए डाइट में शामिल करें मैग्नीशियम से भरपूर ये फूड्स

High Magnesium Foods List: सेहतमंद रहने के लिए बैलेंस और हेल्दी डाइट लेना जरूरी है. शरीर को हेल्दी और फिट रखने के लिए प्रोटीन, विटामिन, आयरन, फाइबर आदि का सेवन जरूरी है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Magnesium Rich Foods: शरीर में मैग्नीशियम की कमी होने से हमारी हड्डियां कमजोर हो जाती हैं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नट्स को सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है.
नट्स का सेवन कर मैग्नीशियम की कमी को पूरा किया जा सकता है.
एवोकोडो में भरपूर मात्रा में मैग्नीशियम होता है.

High Magnesium Foods List: सेहतमंद रहने के लिए बैलेंस और हेल्दी डाइट लेना जरूरी है. शरीर को हेल्दी और फिट रखने के लिए प्रोटीन, विटामिन, आयरन, फाइबर आदि का सेवन जरूरी है. इन सब पोषक तत्वों की कमी के चलते शरीर को कई स्वास्थ्य समस्याएं परेशान करने लगती हैं. असल में शरीर के लिए जितना इन चीजों का सेवन जरूरी है, उतना ही मैग्नीशियम का. मैग्नीशियम (Magnesium Rich Foods) भी शरीर को हल्दी रखने के लिए जरूरी है. दरअसल शरीर में मैग्नीशियम की कमी होने से हमारी हड्डियां कमजोर हो जाती हैं. इतना ही नहीं मैग्नीशियम की कमी से सिर दर्द, बदन दर्द, डायरिया और हार्ट संबंधी समस्याएं भी हो सकती हैं. मैग्नीशियम की कमी को दूर करने के लिए आप अपनी डाइट में कई ऐसी चीजें शामिल कर सकते हैं, जो मैग्नीशियम से भरपूर होती हैं.

मैग्नीशियम से भरपूर हैं ये फूड्सः (Magnesium Rich Foods)

1. हरी सब्जियांः 

हरी सब्जियों को आयरन, विटामिन और कैल्शियम का अच्छा सोर्स माना जाता है. हरी सब्जियों को डाइट में शामिल कर इम्यूनिटी को बूस्ट और हड्डियों को मजबूत बनाया जा सकता है. 

हरी सब्जियों को डाइट में शामिल कर इम्यूनिटी को बूस्ट और हड्डियों को मजबूत बनाया जा सकता है. Photo Credit: iStock

Advertisement

2. एवोकाडोः

एवोकोडो में भरपूर मात्रा में मैग्नीशियम होता है. एवोकोडो मोनो-अन सैचुरेटेड फैट्स और फाइबर का बेहतरीन सोर्स माना जाता है. वजन घटाने के लिए एवोकाडो काफी फायदेमंद हो सकता है. इसके पोषक तत्व मेटाबॉलिक सिंड्रोम के खतरे को कम कर सकते हैं. 

Advertisement

3. नट्सः

सीड्स और नट्स को सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. नट्स का सेवन कर मैग्नीशियम की कमी को पूरा किया जा सकता है. बादाम और काजू जैसे नट्स शरीर को कमजोर होने से बचाने के साथ शरीर को कई लाभ पहुंचाने का काम कर सकते हैं. 

Advertisement

Ayurveda Food Combining: इन चीजों को न खाएं साथ, हैं खतरनाक! Doctor से जानें रॉन्ग कॉम्बिनेशन

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Dal Khichdi Recipes: पौष्टिक और कम्फर्ट मील की है तलाश तो ट्राई करें ये 5 स्वादिष्ट दाल खिचड़ी
Pumpkin Seeds: डाइट में शामिल करें कद्दू के बीज, मिलेंगे बेमिसाल फायदे
Tulsi Health Benefits: आखिर क्यों रोज खाना चाहिए तुलसी? जानें ये अद्भुत फायदे
Energy Giving Foods: एनर्जी की कमी करते हैं महसूस तो रोज खाएं ये चीजें

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: पाकिस्तानी DGMO ने फोन पर क्या कहा था? | Operation Sindoor | NDTV India