Hariyali teej 2019: आज है हरियाली तीज, क्यों न इस बार बनाएं करारा राजस्थानी मिर्ची वड़ा, पढ़ें रेसिपी

आज हरियाली तीज 2019 है. हरियाली तीज 2019, 3 अगस्त को शनिवार के द‍िन पड़ रही है, जोक‍ि आज है. हरियाली तीज को हिंदू धर्म में सुहागनों के लिए बेहद खास माना जाता है. हरियाली तीज (Hariyali Teej 2019) के दिन मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा की जाती है. इस दिन लोग तीज के मेसेज (Teej Message), फेसबुक अपडेट और व्हाट्सएप स्टेटस डाल कर एक दूसरे को तीज की शुभकामनाएं देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
Teej Recipes To Prepare At Home: तीज पर बनाएं कुछ खास और सबको करें इंप्रेस.

Hariyali Teej 2019: आज हरियाली तीज 2019 है. हरियाली तीज 2019, 3 अगस्त को शनिवार के द‍िन पड़ रही है, जोक‍ि आज है. हरियाली तीज को हिंदू धर्म में सुहागनों के लिए बेहद खास माना जाता है. हरियाली तीज (Hariyali Teej 2019) के दिन मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा की जाती है. इस दिन लोग तीज के मेसेज (Teej Message), फेसबुक अपडेट और व्हाट्सएप स्टेटस डाल कर एक दूसरे को तीज की शुभकामनाएं देते हैं. हरियाली तीज (Teej 2019) के दिन महिलाएं अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार (Makeup on Teej 2019) करती हैं. हरे रंग के वस्त्र पहनती हैं और हाथों में हरे रंग की चूड़ियों  के स‍ाथ ही साथ हरी ह‍िना यानी मेहंदी (Mehandi on Teej) भी सजाती हैं. मेहंदी तीज (Teej) के दिन लगाए जाने वाले सबसे जरूरी सुहाग के नगों मे से एक है. यही वजह है क‍ि हरियाली तीज पर मेहंदी के ड‍िजाइन और हाथों में मेहंदी के लेटेस्ट नए ड‍िजाइन लगाती हैं. तीज के द‍िन सुहागनें इन्हीं मेहंदी रचे हाथों से अपने साथी को स्वाद‍िष्ट भोजन बनाती हैं. आमतौर पर तीज के मौके पर बनाए जाने वाले पकवानों (Teej Recipes) में घेवर सबसे आम है. घेवर को आसानी से घर पर बनाया जा सकता है. यहां पढ़ें घर पर घेवर बनाने की रेस‍िपी. लेकि‍न क्यों न इस बार तीज के मौके पर द‍िया जाए थोडा ट्व‍िस्ट. और कुछ नमकीन और तीखा बनाया जाए. Hariyali Teej 2019: मेहंदी डिजाइन के साथ ही यूं बनाएं तीज को खास, पढ़ें घेवर बनाने की विधि

Hariyali Amavasya 2019: आज है सावन की हरियाली अमावस्या, जानें पितृ तर्पण, पूजा विधि और आहार से जुड़ी मान्यताओं के बारे में

Hariyali Teej 2019: तीज पर सुहागने मेहंदी (Mehandi on Teej) लगाती हैं. 

हरियाली तीज 2019 के शुभ मुहूर्त 

तृतीया तिथि प्रारंभ - 01:36 बजे (3 अगस्त 2019)
तृतीया तिथि समाप्त - 22:05 बजे (3 अगस्त 2019)

हरियाली तीज 2019 के शुभ मौके पर राजस्थानी मिर्ची वड़ा रेसिपी :

यह सबसे लोकप्रिय स्ट्रीट स्नैक है, जो राजस्थानी मिर्ची वड़ा के साथ-साथ जोधपुरू मिर्ची वड़ा के नाम से भी जाना जाता है. जिन लोगों तीखा पसंद है उन्हें तो यह यह वड़ा पसंद आएगा ही साथ ही घर आए मेहमानों के सामने भी इसे सर्व कर सकते हैं. राजस्थानी मिर्ची वड़ा बनाना के लिए सामग्री: आलू का मसाला तैयार करके हरी मिर्च में भरा जाता है और उन्हें डीप फ्राई किया जाता है. वैसे तो मोटी वाली खाने में तीखी कम होती है लेकिन आलू के मसाले को आप अपने हिसाब से मसाले डालकर तीखा बना सकते हैं. राजस्थानी मिर्ची वड़ा को कैसे सर्व करें: इसे आप पुदीने की चटनी या टैंगी टमाटर चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं.

Advertisement

Hariyali Teej 2019: कब है हरियाली तीज? जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, व्रत कथा और व्रत के आहार

Kajari Teej 2019: तीज पर बनने वाले पकवानों की विधि, जानें कब है कजरी तीज, तिथि, व्रत कथा, पूजन विधि और मुहूर्त

Advertisement

राजस्थानी मिर्ची वड़ा की सामग्री

12-15 (बड़ी) हरी मिर्च
1 (चने का आटा) कप बेसन
1 टी स्पून नमक
पानी
(डीप फ्राई करने के लिए) तेल

Advertisement

भरावन के लिए

250 (उबले, छीले और कद्दूकस किए हुए) ग्राम आलू
2 टी स्पून नमक
1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
2 टी स्पून अमचूर
2 टी स्पून धनिया पाउडर
1/4 टी स्पून हींग
2 (कुटी हुई) टी स्पून सौंफ
1 टी स्पून हरी मिर्च, टुकड़ों में कटा हुआ

Advertisement

2019 Festivals Calendar: कब है तीज, रक्षाबंधन व जन्माष्टमी, देखें अगस्त में पड़ने वाले व्रत-त्यौहारों की लिस्ट, तिथि, मुहूर्त और खास रेसिपी

राजस्थानी मिर्ची वड़ा बनाने की वि​धि

भरावन के लिए

1. आलू, मिर्च, नमक, अमचूर, धनिया पाउडर, हींग और हरी मिर्च डालकर अच्छे से मिला लें.

वड़ा के लिए

1. हरी मिर्चों को धोकर बीच में से काट के बीज निकाल लें और उसमें आलू का मिश्रण भरें.
2. अब बेसन में नमक डालकर पानी से मिश्रण बना लें. ध्यान रहे मिश्रण ज्यादा पतला न हो.
3. तेल गर्म कर लें और उसमें बेसन की बूंद डालकर देखें कि तेल गर्म हुआ या नहीं. जब बेसन की बूंद ऊपर आ जाए, तो समझ जाएं कि तेल गर्म है.
4. हरी मिर्चों को बेसन के मिश्रण में डालकर गर्म तेल में छोड़ दें. मध्यम आंच से हल्की कर दें और उन्हें हल्का भूरा होने तक सिकने दें.
5. तेल से बाहर निकाल लें और सर्व करने से पहले टीशू पेपर पर रख लें.

Happy Hariyali Teej 2019!

और खबरों के ल‍िए क्लिक करें.    

Nag Panchami 2019: कब है नाग पंचमी, मान्यताएं और भोजन से जुड़े रिवाज, पढ़ें सेंवई बनाने की विधि

Raksha Bandhan 2019: कब है रक्षा बंधन, राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और फूडी भाई के लिए बेस्ट गिफ्ट आईडिया

Kajari Teej 2019: तीज पर बनने वाले पकवानों की विधि, जानें कब है कजरी तीज, तिथि, व्रत कथा, पूजन विधि और मुहूर्त

क्या है चरणामृत या पंचामृत, इसका महत्व, कैसे बनाएं चरणामृत, यहां है रेसिपी

Featured Video Of The Day
India की Akash Missile है कितनी खतरनाक, Pakistan का करेगी बुरा हाल ! | Ind Pak Tension
Topics mentioned in this article