आधी रात को किचन में कुकिंग करता मिला भूत! अंडा बनाने का मिला ऑर्डर, वीडियो देख आंखें मलते रह जाएंगे आप...

Ghost Cooking Video: हाल ही आधी रात को भूत के कुकिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देख आप भी हैरत में पड़ जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ghost Cooking Video: भूत का कुकिंग करने का वीडियो.

भूतों (Ghost cooking Video) के होने और नहीं होने को लेकर बहस होती ही रहती है और नई नई कहानियां सामने आती रहती है. आजकल सोशल मीडिया पर भी भूतों से रिलेटेड वीडियो सामने आते रहते हैं. हाल ही आधी रात को भूत के कुकिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देख आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. यकीन मानिए इसे देख आप अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे. 

अंडे बनाने की सलाह-

इंस्टाग्राम पर naughyworld अकाउंट से पोस्ट वीडियो में एक व्यक्ति आधी रात को किचन में पानी पीने पहुंचता है और सामने रखा गैस स्टोव अपने आप जल जाता है. कुछ समय के बाद पास रखा हुआ पैन स्टोव पर आ जाता है. यह देखकर पानी पीने पहुंचा व्यक्ति कहता है- तुम्हें खाना बनाना है, क्यों नहीं अंडे बनाते हो और फ्रिज से दो अंडे निकालकर स्टोव के बगल में रख देता है. वीडियो का कैप्शन है- ब्रो भूत के साथ आराम से है. वीडियो देखकर भी यही लगता है उसे किचन मे हुई इन हरकतों पर कोई आश्चर्य नहीं होता है और न ही वह परेशान ही होता है.

ये भी पढ़ें- एक महीने में कमर के नीचे तक लंबे हो जाएंगे बाल, बस हफ्ते में 2 बार गाजर में मिलाकर इस्तेमाल करें ये चीजें

Advertisement
Advertisement

लोगों को शेयर किए अपनी भूतिया कहानियां-

इस वीडियो का अब तक 3 मिलियन से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और 14 हजार से ज्यादा लोगों ने इस पर कमेंट्स किए हैं. कई लोगों ने भूतों के साथ अपनी भूतिया कहानियां शेयर किए हैं. एक यूजर ने कहा- उसे रूम पार्टनर मिल गया है इसलिए खुश है. एक दूसरे यूजर ने कहा- अगर भूत मेरे लिए अंडे बना दे तो उसका स्वागत है. तीसरे ने लिखा, मेरे तो रोंगटे खड़े हो रहे हैं.

Advertisement

टैनिंग से बचने के लिए घर पर बनाएं सनस्‍क्रीन | How to make sunscreen at Home in Hindi| DIY SunScreen

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement