Flaxseed For Diabetes: डायबिटीज के हैं मरीज तो ऐसे करें अलसी के बीज का सेवन, कंट्रोल में रहेगा ब्लड शुगर लेवल

Flaxseed Recipes For Diabetes: डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसका कोई ज्ञात इलाज नहीं है. इसको लाइफस्टाइल और खान-पान में बदलाव करके कंट्रोल किया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Flaxseed For Diabetes: अलसी के बीज में माइक्रो न्यूट्रिएंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अलसी के सेवन से डायबिटीज को कंट्रोल किया जा सकता है.
  • अलसी को सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है.
  • अलसी में औषधीय गुण पाए जाते हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Flaxseed Recipes For Diabetes In Hindi:  डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसका कोई ज्ञात इलाज नहीं है. इसको लाइफस्टाइल और खान-पान में बदलाव करके कंट्रोल किया जा सकता है. डायबिटीज में बहुत सी चीजें खाने की मनाही होती है. लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं जिनको डाइट में शामिल कर डायबिटीज को कंट्रोल किया जा सकता है. अलसी को डायबिटीज रोगियों के लिए काफी गुणकारी माना जाता है. अलसी में औषधीय गुण पाए जाते हैं. अलसी के बीज में विटामिन बी-1, प्रोटीन, कॉपर, मैंगनीज, ओमेगा-3 एसिड, लिगनन समेत कई माइक्रो न्यूट्रिएंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. ये पोषक तत्व शरीर के लिए बहुत जरूरी माने जाते हैं. इतना ही नहीं इसमें पाए जाने वाले एंटी-ऑक्सिडेंट शरीर को कई स्वास्थ्य समस्याओं से बचाने में मददगार माने जाते हैं. तो अगर आप भी डायबिटीज के मरीज हैं तो अलसी को अपनी डाइट में आप इन तरीकों से शामिल कर सकते हैं. 

डायबिटीज के मरीज ऐसे करें अलसी के बीज का सेवनः

1. फ्लैक्सीड स्मूदीः

डायबिटीज के मरीज हैं तो आप अपनी डाइट में फ्लैक्सीड स्मूदी को शामिल कर सकते हैं. इसको बनाना बहुत ही आसान है, इसमें केला, स्ट्रॉबेरी और सोया दूध मिलाकर इसे तैयार किया जाता है. इस स्मूदी को ग्लास में डालकर आप किनारे पर फ्लैक्सीड लगा सकते हैं. इसके सेवन से डायबिटीज को कंट्रोल किया जा सकता है.

Advertisement

डायबिटीज के मरीज हैं तो आप अपनी डाइट में फ्लैक्सीड स्मूदी को शामिल कर सकते हैं. Photo Credit: iStock

2. फ्लैक्सीड रायताः

अलसी के बीज ओमेगा 3 फैटी एसिड के सबसे अच्छे सोर्स माने जाते हैं. ये इम्यूनिटी को बढ़ाने, हार्ट को हेल्दी रखने में मददगार हैं. डायबिटीज मरीजों के लिए अलसी का रायता काफी गुणकारी माना जाता है. इसको बनाने के लिए दही, लौकी और पुदीने के पत्ते, जीरा और नमक की आवश्यकता होती है. फ्लैक्ससीड रायता सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है. इसको डाइट में शामिल कर कैल्शियम की कमी को भी दूर किया जा सकता है.

Advertisement

3. फ्लैक्सीड और सागो भेलः

डायबिटीज के मरीज अपनी डाइट में फ्लैक्सीड को सागो भेल के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यह एक बहुत ही रिफ्रेशिंग और झटपट तैयार होने वाली भेल है. इसको फ्लैक्सीड और साबुदाने से तैयार किया गया है. ये डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद कर सकती है.

Advertisement

रोजाना बस 5 मिनट करें ये एक्सरसाइज, होंगे गजब के फायदे

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Chinese Cheela: ब्रेकफास्ट के लिए सिर्फ 10 मिनट में बनाएं चाइनीज चीला
Raw Paneer For Health: मोटापा, स्किन और स्ट्रेस समेत कच्चा पनीर खाने के 7 फायदे
Ghee For Bones: हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए घी का ऐसे करें सेवन
Fruits For Immunity: मॉनसून में इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए इन 6 फलों का करें सेवन
Schezwan Paneer : घर पर कैसे बनाएं इस स्वादिष्ट इंडो-चाइनीज व्यंजन को- Recipe Inside

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Muharram Juloos: Bihar के Gopalganj में मुहर्रम के दौरान बवाल, लाठियों से हमला