ढीली स्किन में कसावट लाने के लिए इस चीज का हफ्ते में एक बार ऐसे करें इस्तेमाल, चेहरा बनेगा...

Alsi Beej For Loose Skin: स्किन ढीली हो गई है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. चेहरे में कसावट लाने के लिए आप अलसी का इस्तेमाल कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Tightening Skin Remedies: चेहरे में कसावट लाने के लिए आप अलसी का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Face Pack For Tighten Skin: ढीली स्किन को टाइट करने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते हैं. असल में ढीली स्किन हमारे उम्र के असर को दिखाती है. अगर आप भी अपनी उम्र के असर को कम और ढीली स्किन में कसावट लाना चाहते हैं तो आप घरेलू उपाय अपना सकते हैं. असल में हम सभी अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए पार्लर का सहारा लेते हैं लेकिन बार-बार पार्लर जाना हमारी जेब पर भारी पड़ सकता है. अगर आप भी अपनी स्किन को ग्लोइंग और कसावटपन लाने के लिए घरेलू उपाय तलाश रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं. आज हम आपको एक ऐसे बीज के बारे में बता रहे हैं जिससे स्किन में कसावट ला सकते हैं.

अलसी एक ऐसा अनाज है जिसे सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. अलसी को डाइट में कई तरह से शामिल किया जा सकता है. इसे आप रोस्ट करके डाइट में शामिल कर सकते हैं. इसके अलावा आप इसके तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि अलसी को स्किन के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है. अलसी के बीज में विटामिन बी1, बी2, बी3, बी5, बी6, बी9, विटामिन ई और पोटैशियम जैसे गुण पाए जाते हैं. 

ये भी पढ़ें- बालों को काला करने के लिए मेहंदी और डाई लगाने की नहीं पड़ेगी जरूरत, किचन में मौजूद इस चीज के इस्तेमाल से बाल...

Advertisement

स्किन को टाइट करने के लिए कैसे करें अलसी का इस्तेमाल- (How To Apply Flaxseed Face Pack For Tighten Skin)

स्किन ढीली हो गई है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. चेहरे में कसावट लाने के लिए आप अलसी का फेस पैक तैयार करके इस्तेमाल कर सकते हैं. सबसे पहले आप एक पैन में पानी और 1 चम्मच अलसी के बीच डालकर उबाल लें. फिर गैस बंद करके इसे कुछ घंटे के लिए रख दें. अलसी जब गाढ़ी हो जाएं तो इसको चेहरे पर लगाएं. जब यह ड्राई हो जाए तो चेहरा धो लें. इस पैक के इस्तेमाल से चेहरे को ग्लोइंग बनाने और कसावट लाने में मदद मिल सकती है.

Advertisement

How to Clean Your Vagina and Vulva | बेटी को सिखाएं प्राइवेट पार्ट (Private Part) की सफाई कैसे करे

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi में वैश्विक शांतिदूत बनने के सभी गुण: Former Norwegian minister Erik Solheim