सबसे ज्यादा खाए जाने वाले इंडियन फूड्स विदेश में हैं बैन, समोसा से लेकर घी तक लिस्ट में शामिल हैं ये नाम

Indian Food Banned In Foreign: क्या आप ये जानते हैं कि भारत के कई ऐसे फेमस फूड हैं जिन्हें विदेश में बैन किया गया है. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना.

Advertisement
Read Time: 3 mins
F

Indian Food Banned In Foreign: भारतीय फूड सिर्फ देश ही नहीं विदेश में भी फेमस हैं. भारतीय खाने की जब बात आती है तो यहां के मसाले और स्वाद इसे बाकि से अलग बनाते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि भारत के कई ऐसे फेमस फूड हैं जिन्हें विदेश में बैन किया गया है. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. जिन चीजों को हम स्वाद से खाते हैं वो विदेशों में बैन हैं. तो चलिए जानते हैं आखिर भारत में फेमस फूड क्यों हैं विदेश में बैन और क्या हैं कारण.

विदेश में बैन हैं ये फूड्स- (These Foods Are Banned In Foreign Countries)

1. घी-

भारत में घी को बड़े स्वाद के साथ हर चीज के साथ डालकर खाया जाता है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि घी अमेरिका में बैन है. क्योंकि उनके मुताबिक घी से कई हेल्थ समस्याएं हो सकती है.

ये भी पढ़ें- शौक से खाते हैं सोया चाप तो एक बार जरूर देख लें इसे बनाने का प्रोसेस, वीडियो देखने के बाद खाने से पहले सौ बार सोचेंगे

Photo Credit: Dr. Chaitali Rathod Instagram

2. कैचअप-

कैचअप को भारत में छोटे से लेकर बड़े तक खाना पसंद करते हैं. अगर आप भी कैचअप खाने के शौकीन हैं तो जान लें कि फ्रांस में कैचअप बैन है.

3. समोसा-

समोसा भारत में मिलने वाला एक ऐसा स्नैक्स है जिसे सबसे ज्यादा खाया और पसंद किया जाता है. लेकिन आपको ये जानकार हैरानी होगी कि सोमालिया में समोसा बैन है.

4. जेली कप-

भारत में बच्चों का फेवरेट है जेली. अगर आप भी जेली खाना पसंद करते हैं तो एक बार ये जरूर जान लें कि जेली को ऑस्ट्रेलिया मे बैन किया गया है.

Advertisement

5. मैक्रोनी और चीज़-

मैक्रोनी को भारत में सबसे ज्यादा खाया जाता है और बात करें चीज़ की तो भारत में कई ऐसी डिश हैं जिनमें भर-भर के चीज का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि नॉर्वे में मैक्रोनी और चीज़ बैन हैं.

Monsoon में बीमारियों के संक्रमण से कैसे रहें सुरक्षित, बता रहे हैं हेल्थ एक्सपर्ट्स

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement