डिनर के बाद मीठा खाने के हैं शौकीन तो हो जाएं सावधान, ये लोग तो भूलकर भी ना करें सेवन

खाने के बाद मीठा खाना कई लोगों को पसंद होता है. लेकिन क्या आपको पता है खाने के बाद मीठा खाना सेहत को कैसे नुकसान पहुंचा सकता है. आइए जानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
खाने के बाद मीठा खाना सेहत के लिए नुकसानदायक.

खाने के बाद कई लोगों की आदत होती है कि वो मीठा खाते ही खाते हैं. इसके बिना उनका खाना अधूरा सा ही रहता है. कुछ लोग खाने के बाद मीठे में आइसक्रीम खाते हैं तो कोई गुलाब जामुन या कुछ भी मीठा खाते हैं. यहां तक की घर में दावत हो या आप किसी फंक्शन में जाएं हर जगह मीठा जरूर रखा जाता है. कई लोग तो मीठा खाने के इतने शौकीन होते हैं कि अपनी खाने की प्लेट में ही मीठा रख लेते हैं. बता दें खाना खाने के बाद मीठा खाने का मन होने की कई वजहें हो सकती हैं. 

आंतो में जमा गंदगी को खींचकर बाहर निकाल देगा ये ड्रिंक, रोज सुबह खाली पेट करें इसका सेवन

खाने के बाद क्यों होता है मीठा खाने का मन

  1. दरअसल खाना खाने के बाद जीभ पर पाए जाने वाले टेस्ट बड्स पोषक तत्वों को बैलेंस करने की कोशिश करती है. जिस वजह से मीठा खाने का मन होता है.
  2. इसके साथ ही जब आप कार्बोहाइड्रेट वाली चीजों का सेवन करते हैं तो ऐसे में शरीर में शुगर की कमी हो जाती है जिस वजह से भी मीठा खाने का मन करता है. लेकिन क्या आपको पता है कि खाने के बाद मीठा खाना आपकी सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकता है. 
  3. दरअसल खाने के बाद तुरंत मीठा खाने से पाचन क्रिया स्लो हो सकती है. जिस वजह से खाने का पाचन सही से नहीं होगा और अपच, गैस और पेट फूलने जैसी समस्या हो सकती है.
  4. वहीं, ज़्यादा मीठा खाने से ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है. इससे नींद कम आती है और थकान महसूस होती है. ऐसे में जिन लोगों को डायबिटीज की समस्या होती है उनको खाने के बाद मीठा खाने से परहेज करना चाहिए. 
  5. इसके साथ ही जो लोग वेट लॉस कर रहे हैं उनको खाने के बाद मीठा खाने से परहेज करना चाहिए. ये वजन को बढ़ा सकता है.

खाने के बाद मीठा खाना है तो क्या करें 

अगर आप खाने के बाद मीठा खाना पसंद करते हैं और अपनी क्रेविंग को कंट्रोल नहीं कर पाते हैं आपको अपने खाने में प्रोटीन और फाइबर से भरपूर चीजों का सेवन जरूर करें. इसके साथ ही ज्यादा चीनी की जगह नेचुरल शुगर जैसे किशमिश और फलों का सेवन कर सकते हैं.

कोलेस्ट्रॉल हार्ट के लिए कितना खतरनाक है? खराब कोलेस्ट्रॉल क्यों बढ़ने लगता है? जानिए

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: राजनीतिक पार्टियों का 'MEME' Game, क्या सोचते हैं युवा? | Yuva Sabha