कान की गंदगी को साफ करने के लिए अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय....

Earwax Home Remedies: कानों में चिपचिपा सा पदार्थ विकसित होता है, जिसे ईयर वैक्स कहते हैं. कान में जमा गंदगी को बाहर निकालने के लिए अपनाएं ये तरीके.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Earwax Home Remedies: कान की गंदगी को कैसे साफ करें.

Kaan Ki Safai Ke Upaye: कान में जमा गंदगी को बाहर निकालने के लिए आप किचन में मौजूद कुछ चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं. हमारे कानों में चिपचिपा सा पदार्थ विकसित होता है, जिसे ईयर वैक्स कहते हैं. ये हमारे कानों के अंदर विकसित होता है और इसकी भूमिका हमारे कानों को बैक्टीरिया, फंगस और पानी से बचाने के लिए होती है और सफाई और चिकनाई में भी सहायता करता है. हालांकि कई बार ये ईयर वैक्स कानों में काफी ज्यादा मात्रा में जमा हो जाता है, जिससे संक्रमण का खतरा पैदा हो सकता है या फिर सुनने की क्षमता में कमी आ सकती है. कुछ लोग ईयर वैक्स को साफ करने के लिए ईयरबड्स का इस्तेमाल करते हैं, जिससे कान के पर्दे पर जोर पड़ता है और आपके बहरे होने का खतरा भी होता है. कान के मैल को निकालने के कुछ नेचुरल तरीके हैं, जो आपको किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाते. तो चलिए जानते हैं उन तरीकों के बारे में.

कान के मैल को बाहर निकालने के उपाय- (Kaan Ke Mail Ko Kaise Saaf Kare)

1) ऑयल-

बेबी ऑयल, ऑलिव ऑयल या नारियल तेल को थोड़ा गर्म कर कान में डाल सकते हैं. तेल कान के वैक्स को नरम करने में मदद करता है और फिर इसे ईयरबड से निकालना आसान होता है. 

ये भी पढ़ें- रात में दूध में भिगो दें ये एक चीज और सुबह खाली पेट कर लें सेवन, फौलाद सी मजबूत बन जाएंगी कमजोर हड्डियां

Advertisement

2) गर्म पानी-

गर्म पानी पीना सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि गर्म पानी से कान की गंदगी को साफ किया जा सकता है. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना, एक सिरिंज या ड्रॉपर का उपयोग करके, आप अपने कान को गर्म पानी या नमकीन घोल से सींच सकते हैं और इससे कान का मैल तुरंत साफ हो सकते हैं.

Advertisement

3) ग्लिसरीन-

अगर आप नहीं चाहते कि तेल लगाने के बाद आपके कान चिपचिपे हों तो आप ग्लिसरीन की कुछ बूंदों का इस्तेमाल कर सकते हैं. ग्लिसरीन कान के मैल को हटाने में मदद करेगी और आपके कानों की त्वचा को भी मुलायम कर सकती है. 

Advertisement

How To Turn White Hair To Black | सफेद बालों को हमेशा के लिए काला कैसे करें? बाल होंगे जड़ों से काले

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान पर हुए हमला के बाद Rakhi Sawant का तीखा सवाल | NDTV India