ब्लड प्रेशर ही नहीं एनीमिया दूर करने में भी मददगार है दूर्वा, जानें फायदे और इस्तेमाल का तरीका

Durva Grass Ke Fayde: आयुर्वेद में दूर्वा को गुणों की खान कहा जाता है. अगर आप भी शरीर को सेहतमंद रखना चाहते हैं, तो ऐसे करें इस हरी घास का सेवन.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Durva Grass: दूर्वा के फायदे.

Durva Grass Benefits: विघ्न विनाशन भगवान गणेश की पूजा में कोमल हरी दूर्वा (दूब घास) अर्पित किए बिना अधूरी समझी जाती है. यह सामान्य सी दिखने वाली घास औषधीय गुणों से भरपूर मानी जाती है. दूर्वा में कैल्शियम, आयरन, फॉस्फोरस, फाइबर, प्रोटीन और पोटैशियम जैसे आवश्यक पोषक तत्व भरपूर होते हैं, जो विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं से राहत प्रदान करने में सहायक हैं. 

दूर्वा के फायदे- (Durva Grass Health Benefits)

आयुर्वेद में दूर्वा को गुणों की खान कहा जाता है. यह पेट के रोगों से लेकर मानसिक शांति प्रदान करने में फायदेमंद है दूर्वा का रस पीने से एनीमिया की समस्या दूर हो सकती है, क्योंकि यह हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ाता है और रक्त शुद्ध करता है. दूर्वा पर नंगे पांव चलने के फायदे भी हैं.

सुबह-शाम हरी दूब पर टहलने से माइग्रेन का दर्द कम होता है, ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है, तनाव दूर होता है, और आंखों की रोशनी बढ़ती है. यह हृदय स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है. आयुर्वेदाचार्य बताते हैं कि पार्क या बगीचे में मिलने वाली यह घास शरीर को राहत प्रदान करती है.

ये भी पढ़ें- रात को सोने से पहले लौंग वाला पानी पीने से क्या होता है? फायदे जान आज से लगेंगे पीने 

Photo Credit: Canva

कैसे करें दूर्वा का सेवन- (How To Consume Durva Grass)

1. पानी में मिलाकर-

ताजी दूर्वा को धोकर पीस लें और इसका रस निकालकर पीएं. इससे इम्यूनिटी मजबूत होती है, महिलाओं को पीरियड्स के दर्द में राहत मिलती है, और कब्ज की समस्या दूर हो जाती है. माइग्रेन या सिरदर्द में दूर्वा जूस का नियमित सेवन फायदेमंद है.

2.  घी में मिलाकर-

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, शरीर में ऐंठन, दांत दर्द, मसूड़ों से खून आना या मुंह के छाले हों तो दूर्वा के रस में शहद या घी मिलाकर लगाने या पीने से तुरंत आराम मिलता है. आयुर्वेद में दूर्वा को पाचन तंत्र मजबूत करने, इम्यूनिटी बढ़ाने और त्वचा संबंधी समस्याओं में भी उपयोगी माना गया है.

Advertisement

नोटः यह साधारण घास न केवल पूजा में विशेष स्थान रखती है, बल्कि रोजमर्रा की स्वास्थ्य समस्याओं का प्राकृतिक उपचार भी है. नियमित उपयोग से कई रोगों से बचाव संभव है. हालांकि, सेवन से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

World Health Day पर Dr. Naresh Trehan से जानें बीमारियों से बचने और लंबी उम्र पाने के राज, दिल के डॉक्टर से दिल की बात...

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Uttarakhand: मंत्री Rekha Arya के पति Girdhari Lal Sahu की लड़कियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी, मांगी माफी