क्या आपको पता है दूध पीने का सही समय, गलत समय पर दूध पीने से हो सकती हैं कई परेशानियां

When is the best time to drink milk : क्या आप भी किसी भी समय दूध पीते हैं तो आज से ऐसा करना बंद कर दें. क्योंकि दूध के फायदे पाने के लिए जरूरी है कि आप उसे सही समय पर पिएं, जिससे आपके शरीर को ज्यादा लाभ मिल सके.

Advertisement
Read Time: 24 mins
दूध सही समय पर पीने से मिलते हैं ज्यादा फायदे.

Right Time to Drink Milk: दूध का सेवन हमारे स्वास्थय के लिए बेहद लाभदायी माना जाता है. बड़े-बुजुर्ग भी हमेशा दूध पीने की सलाह देते आए हैं. बचपन में घर के बड़े दूध पीने को कहते हैं. ऐसा कहा जाता था कि इसको पीने से बीमार नहीं होते हैं और हाइट भी बढ़ती है. दरअसल दूध में कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो बच्चों की हड्डियों को मजबूत करने और हाइट बढ़ाने में मदद कर सकता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दूध से मिलने वाले पोषक तत्वों का लाभ उठाने के लिए आपको इसका सेवन सही समय में करना आवश्यक होता है. अगर आप दूध पीने का सही समय नहीं जानते हैं तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे किस समय दूध पीना सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित होगा.

सुबह या रात कब पिएं दूध?

दूध पीने का सही समय क्या है ये आपकी उम्र और शरीर की बनावट पर निर्भर करता है. जहां कुछ लोगों के लिए सुबह के समय दूध पीना फायदेमंद होता है तो वहीं कुछ लोगों को रात के समय दूध पीने से फायदा मिलता है. वहीं कई लोगों को सुबह खाली पेट दूध पीने से भी परेशानी होती है. इसलिए खाली पेट दूध का सेवन करने से बचें.

ये भी पढ़ें: कमर तक लंबे बाल चाहिए तो महीनेभर तक खा लीजिए ये 4 चीजें, हफ्ते भर में दिखेगा असर, हर कोई पूछेगा Long Hair Secret

Advertisement

दिन के समय दूध पीने के फायदे

बता दें कि जो लोग वर्कआउट करते हैं उनके लिए दिन के समय दूध पीना फायदेमंद हो सकता है. दूध में पाए जाने वाले प्रोटीन बॉडी में मसल्स गेन करने में मदद कर सकते हैं. वहीं छोटे बच्चों को भी सुबह दूध पिलाना फायदेमंद होता है. ऐसा करने से उनको पूरे दिन के लिए एनर्जी मिलती है. 

Advertisement

इन लोगों को दिन के समय नहीं पीना चाहिए दूध 

जिन लोगों की उम्र ज्यादा है और मेटाबॉलिज्म कम हैं उन लोगों को दूध का सेवन करने से पहले डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए. वहीं जो लोग कम एक्टिव रहते हैं उनको भी दिन के समय दूध नहीं पीना चाहिए. 

Advertisement

हड्डियों के लिए दूध के फायदे

रोज रात को दूध का सेवन करने से शरीर में कैल्शियम की पूर्ति होती है.  इसके अलावा दूध में कैल्शियम के अलावा पाया जाने वाला थायमिन हमारी हड्डियों को मजबूत करने में मदद कर सकता है.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Kerala Murder Mystery: नशे में अपनी पत्नी को धमकाना पड़ा महंगा, खुला एक पुराने हत्याकांड का राज़