Potato Benefits In Hindi: हर देश की संस्कृति जैसे अलग-अलग है ठीक उसी तरह हर जगह का खाना भी अलग-अलग है. पाकिस्तान भारत का पड़ोसी देश है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि पाकिस्तान के लोग सब्जी में सबसे ज्यादा क्या खाना पसंद करते हैं. जी हां आपने बिल्कुल ठीक सुना. क्योंकि दुनियाभर में पाकिस्तान को सबसे ज्यादा मीट खाने के लिए जाना जाता है. लेकिन नॉनवेज के अलावा यहां पर सबसे ज्यादा जिस सब्जी का सेवन किया जाता है उसका नाम आलू है. एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में आलू का सेवन सबसे ज्यादा किया जाता है. आलू एक ऐसी सब्जी है जिसे हर कोई खाना पसंद करता है. क्योंकि इससे कई तरह की रेसिपीज बनाई जा सकती हैं.
आलू दुनियाभर में सबसे ज्यादा खाई जाने वाली सब्जी में से एक है, जिसे लगभग हर घर में हर दिन इस्तेमाल किया दाता जाता है. दरअसल आलू सिर्फ स्वाद को बढ़ाने ही नहीं बल्कि सेहत में भी कमाल है. क्योंकि इसमें मौजूद फाइबर, पोटैशियम, विटामिन सी, विटामिन बी6, फ्लेवोनोइड्स, कैरोटेनॉइड्स और फिनोलिक एसिड जैसे एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मददगार हैं.
आलू खाने के फायदे- (Aloo Khane Ke Fayde)
1. पाचन के लिए-
आलू में फाइबर की मात्रा होती है जो पाचन तंत्र को बेहतर रखने के साथ कब्ज से भी राहत दिलाने में मददगार है.
ये भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं रमजान में खजूर खाकर ही क्यों खोला जाता है रोजा? यहां जानें सब कुछ
Photo Credit: iStock
2. हड्डियों के लिए-
जिन लोगों की हड्डियां कमजोर हैं उनके लिए आलू का सेवन फायदेमंद माना जाता है. क्योंकि इसमें कैल्शियम और मैग्नीशियम होता है, जो हड्डियों की मजबूती के लिए आवश्यक हैं.
3. वजन बढ़ाने के लिए-
आलू में कैलोरी की मात्रा अधिक होती है इसलिए यह वजन बढ़ाने में मददगार है. जिन लोगों का शरीर दुबला-पतला है उनके लिए इसका सेवन फायदेमंद है. आलू के सेवन से वजन को बढ़ाने में मदद मिल सकती है.
4. स्किन के लिए-
स्किन के लिए फायदेमंद है आलू का सेवन. क्योंकि इसमें फ्लेवोनोइड्स, कैरोटेनॉइड्स और फिनोलिक एसिड जैसे एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो स्किन के लिए अच्छे माने जाते हैं.
क्या है वजन कम करने का सही तरीका, कैसे बचें Yo-Yo Effect से, उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए वजन, पद्मश्री डॉक्टर से जानें
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)