क्या आपको पता है खाना खाने के बाद मीठा खाने से क्या होता है?

Khane ke Baad Meetha Khane ke Nuksan: खाने के बाद मीठा खाना किसे नहीं पसंद होता है. अगर आपको भी खाना खाने के बाद मीठा खाने की आदत है तो आपको ये खबर एक बार ये खबर जरूर पढ़ लेनी चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Khane ke Baad Meetha Khane ke Nuksan: खाना खाने के बाद आप भी मीठा खाते हैं?

Khane ke Baad Meetha Khane ke nuksan: आपने मजे से बैठ कर अपना मनपसंद खाना खाया हो और फिर उसके बाद आपके सामने मीठा आ जाए तो कहना ही क्या है. भारतीय खाने की थाली की बात की जाए या फिर वेस्टर्न खाने की, खाने के बाद मीठा खाना एक आदत या फिर शौक की तरह होता है जो अमूमन हर कोई फॉलो करता है. बता दें कि मीठा खाने की क्रेविंग के पीछे की कई वजह हो सकती है. लेकिन इसके साथ ही हम ये भी जानते हैं कि मीठे का ज्यादा सेवन हमारी सेहत पर बुरा असर भी डाल सकता है. इसलिए इसका सेवन सीमित मात्रा में ही करना चाहिए. अगर आप भी हर रोज खाना खाने के बाद डिजर्ट का सेवन करते हैं तो आज हम आपको बताएंगे इस आदत से होने वाले नुकसानों के बारे में. 

रोजाना खाना खाने के बाद मीठा खाने के हो सकते हैं ये नुकसान ( Side Effects of Eating Dessert After Meal )

कब्ज की समस्या से रहते हैं परेशान तो पानी में मिलाकर पी लें ये एक चीज, सुबह उठते ही झट से साफ होगा पेट

दांतों की समस्या

खाना खाने के बाद अगर आप हर रोज मीठे का सेवन करते हैं तो ऐसा करना आपके दांतों से जुड़ी समस्या की वजह बन सकता है. इसको खाने से दांतों में सड़न और कैविटी जमने लगती है. 

Advertisement

डायबिटीज का खतरा

रोजाना खाना खाने के बाद डिजर्ट का सेवन करने से डायबिटीज होने का खतरा बढ़ सकता है. ज्यादा मीठा खाने से ब्लड शुगर लेवल स्पाइक हो सकता है जिससे आप डायबिटीज की चपेट में आ सकते हैं. डिजर्ट को आमतौर पर अनहेल्दी और हाई कैलोरी फूड माना जाता है. इसे खाने से शरीर में इंसुलिन रेजिस्टेंस होने लगता है, जिससे डायबिटीज हो सकती है.

Advertisement

वेट गेन

अगर आप रोजाना खाने के बाद मीठे का सेवन करते हैं तो ऐसा करने से वजन बढ़ने की समस्या हो सकती है. डिजर्ट में पाया जाने वाला कैलोरी और शुगर की मात्रा आपके शरीर में मेटाबॉलिज्म प्रोसेस को स्लो कर सकता है. डिजर्ट खाने के बाद कई बार आपको और ज्यादा भूख लग सकती है, जिससे आप ओवरईटिंग कर सकते हैं और मोटापे के शिकार हो सकते हैं.

Advertisement

पाचन समस्याएं

खाना खाने के बाद मीठे का सेवन पाचन से जुड़ी समस्याओं की वजह भी बन सकता है. ज्यादा शुगर लेने से गट में मौजूद माइक्रोबायोटा प्रभावित हो सकते हैं. इससे आपके पेट के नर्व फंक्शन्स पर भी असर पड़ सकता है.

Advertisement

History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Film Saath Saath: जब Jagjit Singh, Javed Akhtar ने बिना फीस बनाई ये यादगार फिल्म! | Kahani Filmy Hai