Side Effects Of Ketchup: टोमेटो कैचअप खाने के नुकसान जान हैरान हो जाएंगे आप

Disadvantages Of Tomato Ketchup: टोमेटो कैचअप किसी भी स्नैक के स्वाद को बढ़ाने का काम करता है. ब्रेक, पकौड़ें, मैगी, पिज्जा या बर्गर, पास्ता, सभी के साथ कैचअप खाने की आदत है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Side Effects Of Ketchup: कैचअप का ज्यादा सेवन सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हार्ट के लिए हानिकारक है टोमेटो कैचअप का ज्यादा सेवन.
कैचअप में हिस्टामाइन्स केमिकल की मात्रा ज्यादा होती है.
कैचअप पाचन की समस्या का कारण बन सकता है.

Disadvantages Of Tomato Ketchup:  टोमेटो कैचअप किसी भी स्नैक के स्वाद को बढ़ाने का काम करता है. ब्रेक, पकौड़ें, मैगी, पिज्जा या बर्गर, पास्ता, सभी के साथ कैचअप खाने की आदत है. और यहां तक कि हम कैचअप को इतना ज्यादा खाना पसंद करते हैं कि किसी भी खाने के साथ पेयर कर लेते हैं. खासतौर पर पराठे के साथ. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि कैचअप का ज्यादा सेवन सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है. अब आप सोच रहे होंगे कि टमाटर को सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है, फिर इससे बना कैचअप क्यों नुकसानदायक है. तो आपको बता दें कि कैचअप में शुगर, नमक, कई तरह के मसाले और फ्रूक्टोज कॉर्न सिरप का इस्तेमाल किया जाता है जो हेल्थ के लिए बहुत खतरनाक हो सकता है. तो चलिए आज हम आपको इससे होने वाले नुकसान के बारे में बताते हैं.

टोमेटो कैचअप खाने के नुकसानः

1. हार्टः

हार्ट के लिए हानिकारक है टोमेटो कैचअप का ज्यादा सेवन. टमाटर में ज्यादा फ्रूक्टोज होता है जो ट्राईग्लिसिराइड नाम का केमिकल बनाता है. यह केमिकल हार्ट के लिए नुकसानदायक हो सकता है. 

Tomato Ketchup: अगर घर का टोमैटो केचप खाना करते हैं पसंद तो ट्राई करें ये आसान रेसिपी

टमाटर में ज्यादा फ्रूक्टोज होता है जो ट्राईग्लिसिराइड नाम का केमिकल बनाता है.  Photo Credit: iStock

2. एलर्जीः

बहुत से लोगों को टोमेटो कैचअप से एलर्जी हो सकती है. कैचअप में हिस्टामाइन्स केमिकल की मात्रा ज्यादा होती है. हिस्टामाइन्स एलर्जिक रिएक्शन को बढ़ा सकता है. इससे छींक आने की समस्या हो सकती है.

Advertisement

3. पेट गैसः

कैचअप पाचन की समस्या का कारण बन सकता है. टोमेटो कैचअप का एसिडिक नेचर होता है. जिसका ज्यादा सेवन करने से एसिडिटी और हार्टबर्न, पेट गैस की समस्याएं हो सकती हैं. 

Advertisement

4. मोटापाः

मोटापे की समस्या से परेशान हैं और वजन कम करना चाहते हैं, तो भूलकर भी ज्यादा मात्रा में टोमेटो कैचअप का सेवन न करें. टोमेटो कैचअप में ज्यादा फ्रूक्टोज होता है जो मोटापे का कारण बन सकता है.

Advertisement

डॉक्‍टरों ने कहा था Count Your Days,अब कैंसर को हरा खुशियां गिन रहा है अमित

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Walnut Halwa: सिर्फ चार चीजों से बनाएं टेस्टी अखरोट हलवा रेसिपी
Dhebra For Breakfast: थेपला और ढोकला से हटकर ब्रेकफास्ट में ट्राई करें टेस्टी और हेल्दी ढेबरा
Better Sleep Diet: अच्छी नींद के लिए इन पांच चीजों को डाइट में करें शामिल
Cardamom Water Benefits: पाचन से लेकर मोटापा तक, इलायची पानी पीने के जबरदस्त फायदे
Cold And Flu Remedies: वायरल फीवर और खांसी से बचने के लिए इन तीन चीजों का करें सेव

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension Updates | Operation Sindoor | India Attacks Pakistan | IPL 2025 Suspended