आंखों के नीचे पड़े काले घेरों का सफाया कर देगी आपके किचन में रखी ये 1 चीज, दो दिन में दिखने लगेगा असर

Dark Circle Home Remedies: आंखों के नीचे पड़े काले घेरे न सिर्फ आपकी खूबसूरती बिगाड़ते हैं बल्कि अनहेल्दी लाइफस्टाइल की ओर भी इशारा करते हैं. आपके किचन में मौजूद एक चीज का इस्तेमाल इनको हमेशा के लिए दूर कर सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शहद डार्क सर्कल्स को दूर करने में मदद करता है.

Dark Circle Home Remedies: आंखों के नीचे पड़े काले घेरे और डार्क सर्कल्स न सिर्फ देखने में बुरे लगते हैं बल्कि ये आपकी खराब सेहत की तरफ भी इशारा करते हैं. इनकी वजह से चेहरा डल और सुस्त लगता है. बता दें कि आंखों के नीचे काले घेरे होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. जिनमें नींद पूरी न होना, डिहाइड्रेशन, स्ट्रेस भी इसका एक कारण हो सकते हैं. इनसे छुटकारा पाना बेहद मुश्किल होता है. मार्केट में इनको दूर करने के लिए कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स मिलते हैं लेकिन इनसे ये समस्या पूरी तरह से दूर ही होगा इसके बारे में नहीं कहा जा सकता है. कई बार इन प्रोडक्ट्स में मौजूद ये केमिकल स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. क्या आप जानते हैं कि आपके किचन में एक ऐसी चीज मौजूद है जिसकी मदद से आप इनसे हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं. हम बात कर रहे हैं शहद की. शहद का इस्तेमाल स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स को कम करने में मदद कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं डार्क सर्कल्स हटाने के लिए शहद का इस्तेमाल कैसे करना है.

डार्क सर्कल हटाने के घरेलू उपाय ( How to Get rid of Dark Circle Home Remedies)

ये भी पढ़ें: नारियल तेल में ये चीज मिलाकर हफ्ते में एक बार बालों पर लगाएं, 2 घंटे में सफेद बाल जड़ से होंगे काले हो जाएंगे घने और लंबे | Natural Dye for White Hair

शहद और नींबू का रस

डार्क सर्कल को दूर करने के लिए आप शहद और नींबू के रस का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इसके लिए एक कटोरी में एक चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू के रस को लेकर अच्छे से मिक्स कर लें. अब इस पेस्ट को आंखों के नीचे लगाकर 2-3 मिनट तक मसाज करें. इसके बाद चेहरे को पानी से धो लें. हफ्ते में 2-3 बार इस पेस्ट को लगा सकते हैं. नींबू में पाया जाने वाला सिट्रिक एसिड स्किन पर पड़े दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करता है.

Advertisement

शहद और एलोवेरा 

शहद और एलोवेरा का इस्तेमाल भी आंखों के नीचे पड़े काले घेरों को कम करने में मदद कर सकता है. इसके लिए एक बाउल में एक चम्मच शहद और एक चम्मच फ्रेश एलोवेरा जेल को लेकर अच्छे से मिक्स कर लें. इसके बाद इस पेस्ट को आंखों के नीचे 10-15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें. इसके बाद चेहरे को पानी से धोकर साफ कर लें. बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में 2-4 बार इस पेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके यूज से धीरे-धीरे आपको रिजल्ट नजर आने लगेगा.

Advertisement

How to Clean Your Vagina and Vulva | बेटी को सिखाएं प्राइवेट पार्ट (Private Part) की सफाई कैसे करे

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: हमले का आरोपी अब भी फरार, नई तस्वीर आई सामने | NDTV India