कंघी पर आ जाता है बालों का गुच्छा, हफ्ते में 2 दिन लगा लें ये होममेड तेल, हो जाएगा 30 दिनों में कायापलट

Homemade Hair Oil: हर कोई चाहता है कि उसके बाल काले, लंबे और घने हो जाएं. इसके लिए आजकल लोग घरेलु नुस्खों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. आज हमारे पास एक ऐसे ही हेयर ग्रोथ ऑयल को बनाने का नुस्खा हाथ लगा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Home Remedies For Hair Growth: करी पत्ते और नारियल से बना ये तेल बालों को जड़ों से मजबूत बनाता है.

Homemade Hair Oil: कुछ सालों से लोग हेल्दी बालों के लिए घरेलू उपायों (Homeremedies) को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. होम रेमेडीज की बात करें तो करी पत्ता, चावल, मेथी दाना ये सभी बालों को काला, लंबा, घना और मजबूत बनाने में उपयोग किए जाते हैं. ऐसा माना जाता है कि इन चीजों के पाए जाने वाले तत्व बालों को बढ़ाने में मदद हैं, ये बालों के रोम को मजबूत करते हैं और रूसी और बालों के झड़ने जैसी परेशानियों को दूर करने में लाभदायी हो सकते हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक होममेड ऑयल के बारे में बताएंगे जो आपके बालों को दोगुनी (Hair Growth Oil) तेजी से बढ़ाने में मदद करेगा. 

बालों को बढ़ाने के लिए हेयर ऑयल ( Homemade Hair Oil for Long Hair)

इस तेल को बनाने के लिए आपको जिन चीजों की जरूरत पड़ेगी वो आपके किचन में आसानी से मिल जाएंगी, इसके लिए आपको मार्केट में जाकर अलग से कुछ खरीदना नहीं पड़ेगा. 

हेयर ऑयल बनाने के लिए सामग्री ( Hair Oil Ingredient)

करी पत्ता
1 चम्मच चावल
कोकोनेट ऑयल
कैस्टर ऑयल
2 चम्मच मेथी दाना

हेयर ऑयल बनाने का तरीका ( How to make Hair oil at home)

  1. बालों की ग्रोथ के लिए इस तेल को बनाने के लिए सबसे पहले करी पत्ता और चावल को लेकर पीस लें और एक पेस्ट तैयार कर लें. 
  2. अब एक पैन में नारियल का तेल लें और इसमें करी पत्तों वाला पेस्ट मिलाकर 5-6 मिनट तक उबाल लें. 
  3. अब एक कांच के कंटेनर में 2 चम्मच मेथी दाना लें, उसमें कैस्टर ऑयल मिलाएं और पकाए हुए तेल को छान कर मिक्स कर लें. 
  4. दो दिन के लिए इन ऑयल को सन लाइट में रखें.
  5. आपका होममेड हेयर ऑयल बन कर तैयार है. 

होममेड हेयर ऑयल यूज ( How to apply oil)

इस तेल को बालों की जड़ों पर अच्छे से लगा लें. इसके बाद बालों के सिरों तक इस तेल को अच्छे से लगाकर मालिश करें. 2 घंटे बाद माइल्ड शैंपू से बालों को धोलें. 
बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में 2 बार इस तेल को जरूर लगाएं. 1 महीने में ही आपके बालों की ग्रोथ ऐसी होगी कि आपको भी यकीन नहीं होगा और हर कोई आपसे इस सीक्रेट को पूछेगा.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kumar Vishwas ने Bollywood Star Kid Taimur पर क्या कह दिया?