हफ्ते में एक बार बालों पर लगा लें इस पत्ती का पेस्ट, झड़ते हुए बालों को लगेगी लगाम, जड़ से उगेंगे नए बाल

Curry Leaves For hair Growth: बालों के झड़ने, सफेद होने, हल्के होने जैसी समस्या से अगर आप भी परेशान हैं तो ये हरी पत्ती आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. आइए जानते हैं इसे इस्तेमाल करने का तरीका.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बालों की ग्रोथ के लिए फायदेमंद होते हैं करी पत्ते.

Hair Care: उम्र के साथ बालों का सफेद होना, झड़ने जैसी समस्याओं का सामना अमूमन लोग करते हैं. लेकिन दिक्कत तब आती है जब ये सारी परेशानियां कम उम्र में ही होने लगें. दरअसल आज के समय में अमूमन लोग बालों से जुड़ी इन समस्याओं का सामना कर रहे हैं. तो आज हमारे पास आपके लिए एक ऐसा कमाल का नुस्खा है जो बालों से जुड़ी हर समस्या को दूर करने में आपकी मदद कर सकता है. इस नुस्खे से बालों के सफेद होने और झड़ने भी कम जिया सकता है. हम जिस कमाल की चीज की बात कर रहे हैं वो है करी पत्ता. करी पत्ते में पाए जाने वाले विटामिन्स बी बालों और स्कैल्प को भी मजबूती पहुंचांते हैं. अगर आप इनका इस्तेमाल सही तरीके से करते हैं तो समय से पहले बालों के सफेद होने, तेजी से झड़ने, डैंड्रफ जैसी परेशानियों को दूर कर सकते हैं. तो आइए जानते बालों के लिए इसके इस्तेमाल का सही तरीका.

बालों के लिए करी पत्ते से बनाएं हेयर मास्क ( How to Use Curry Leaves for Hair)

यह भी पढ़ें: दूध में मिलाकर पी लीजिए ये एक चीज, जोड़ों में जमा यूरिक एसिड को पिघलाकर निकाल देगा बाहर

अगर आपके बाल झड़कर बिल्कुल हल्के हो गए हैं और आपका स्कैल्प दिखने लगा है और सिर पर डैंड्रफ है और बाल सफेद भी हो गए हैं तो आप करी पत्तों का इस्तेमाल कर के इन सभी परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं. आपकी इस हेयर मास्क को बनाने के लिए चाहिए करी पत्ते, दही और कॉफी. 

आपको करी पत्तों को लेकर पानी में भिगो देना है. अब इन पत्तों को मिक्सर में डालें और उसमें एक चम्मच कॉफी पाउडर और 4-5 चम्मच दही डालकर अच्छे से पीसकर पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को अपने स्कैल्प और बालों पर अच्छे से लगा लें. इस पेस्ट को 1-2 घंटे तक लगा कर रखें और फिर बालों को शैंपू कर लें. आप हफ्ते में एक बार इस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको कुछ ही दिनों में अपने बालों में अंतर समझ आने लगेगा.
 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Stalin और Revanth Reddy वाला दांव महागठबंधन के लिए उल्टा साबित होगा?