इन लोगों के लिए वरदान हैं ये हरी पत्तियां, खाली पेट खाने से मिलते हैं कमाल के फायदे

Coriander Leaves: धनिया एक ऐसा हर्बल है जो सबसे पुराने जड़ी बूटियों में से एक माना जाता है. इसे आप डाइट में कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Coriander Leaves: हरी धनिया को आप सुबह खाली पेट चबाकर भी खा सकते हैं.

Benefits Of Coriander Leaves: सर्दियों के मौसम में आने वाली फ्रेश धनिया न केवल खाने के स्वाद को बढ़ाने का काम करती है बल्कि, शरीर को भी कई लाभ पहुंचा सकती है. आपको बता दें कि धनिया एक ऐसा हर्बल (herbal) है जो सबसे पुराने जड़ी बूटियों में से एक माना जाता है.  (Benefits of coriander) चिकित्सा के क्षेत्र में वर्षों से इसका इस्तेमाल किया जा रहा है. इसे आप डाइट में कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं. हरी धनिया को आप सुबह खाली पेट चबाकर भी खा सकते हैं. हरी धनिया में कई जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं, जैसे- कार्बोहाइड्रेट, डाइटरी फाइबर, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, पोटैशियम, कॉपर, जिंक, सेलेनियम, मैंगनीज, सोडियम, फोलेट, विटामिन C, विटामिन B6, थायमिन, नियासिन आदि. जो शरीर को कई तरह की समस्याओं से बचाने में मददगार हैं. 

धनिया को डाइट में शामिल करने के तरीके- 3 Ways to Consume Coriander Leaves:

1. चटनी-

हरी धनिया को आप चटनी के रूप में डाइट में शामिल कर सकते हैं. धनिया की चटनी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है.

ये भी पढ़ें- लाख कोशिशों के बाद भी नहीं बढ़ रहा वजन, तो आज से ही खाना शुरू कर दें बासी रोटी, फायदे जान हैरान हो जाएंगे

Advertisement

2. सूप-

सर्दियों के मौसम में सूप पीना भला किसे पसंद नहीं है. अगर आप घर पर सूप बना रहे हैं तो धनिया को एड कर सकते हैं.

Advertisement

3. सब्जी-

सब्जियों के स्वाद को बढ़ाने ही नहीं सेहत के लिए भी आप सब्जी में धनिया पत्ती का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Advertisement

धनिया पत्ती के फायदे-(Dhaniya Patti Ke Fayde)

नियमित रूप से अपने रूटीन में धनिया को शामिल करते हैं तो इससे इम्यूनिटी मजबूत होती है. और हमारी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. पाचन तंत्र को सही करने में भी धनिया बहुत ही लाभकारी साबित हो सकती है. अगर आपको सांस लेने में दिक्कत होती है और सीने में दर्द महसूस होता है तो आपको धनिया खाना चाहिए. त्वचा के लिए भी धनिया का इस्तेमाल किया जाता है. इसके सेवन से चेहरे पर दाग, मुंहासे, झुर्रियां कम हो सकती है. आंखों के लिए भी धनिया बहुत लाभकारी साबित हो सकती है. इससे आंखों में होने वाली जलन कम हो सकती है.

Advertisement

कैसे बनाएं गाजर का स्वादिष्ट सूप| गाजर सूप रेसिपी| Carrot Soup Recipe

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहुंचे नागा संन्यासी, 17 साल से जटा पर बना रखी है शिवलिंग