रात को सोने से पहले चीजकेक क्यों नहीं खाना चाहिए?

Cheesecake Kyu Nahi Khana Chahiye: तो चलिए यहां जानते हैं रात को सोने से पहले चीजकेक क्यों नहीं खाना चाहिए और इसके क्या नुकसान हो सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Cheesecake Kyu Nahi Khana Chahiye: मीठे का नाम सुनते ही कई लोगों के मुंह में पानी आ जाता है फिर चाहें, वो गुलाब जामुन हो या हलवा, केक हो या लड्डू. ज्यादातर लोगों को खाना खाने के बाद कुछ न कुछ मीठा चाहिए होता है, लेकिन क्या आपको पता है आजकल चीजकेक काफी चर्चा में बना हुआ है. इसके क्रीमी टेक्सचर, मीठा स्वाद और ठंडक के कारण ये लोगों के दिलों में बना हुआ है. कई लोग ऐसे होते हैं जो रात को डिनर करने के बाद चीजकेक खाना पसंद करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है? चीजकेक एक हाई कैलोरी और हाई फैट डेजर्ट है, जिसमें क्रीम चीज, चीनी और बिस्किट बेस का उपयोग किया जाता है. इसे खाने से शरीर को आराम मिलने की बजाय और ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. तो चलिए यहां जानते हैं रात को सोने से पहले चीजकेक क्यों नहीं खाना चाहिए और इसके क्या नुकसान हो सकते हैं.

केक खाने से क्या नुकसान होते हैं? | What Are The Disadvantages Of Cheesecake?

पाचन: रात को सोते समय हमारा पाचन तंत्र स्लो हो जाता है. ऐसे में रात को चीजकेक जैसा भारी डेजर्ट खाने से शरीर को इसे पचाने में ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है, जिससे अपच, गैस या पेट में भारीपन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

इसे भी पढ़ें: क्या नट्स को फलों के साथ खाया जा सकता है?

बार-बार नींद टूटना: चीजकेक में चीनी और फैट की ज्यादा होती है, ज्यादा चीनी खाने से शरीर में एनर्जी का स्तर बढ़ जाता है, जिससे दिमाग एक्टिव हो जाता है जिसके कारण नींद समय पर नहीं आती या नींद टूट-टूट कर आती है. 

वजन: रात को सोने से पहले हाई कैलोरी वाली चीजों का सेवन आपके बढ़ते वजन का कारण बन सकता है. मोटापा शरीर में कई तरह की बीमारियों का घर बना सकता है.

ब्लड शुगर: चीजकेक रिफाइंड शुगर और कार्बोहाइड्रेट्स से भरपूर है. रात में इसका सेवन ब्लड शुगर बढ़ा सकता है, जो लोग डायबिटिक हैं या प्री-डायबिटिक स्टेज में हैं, उनके लिए इसका सेवन हानिकारक साबित हो सकता है. 

Watch Video: 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Abused Row: पीएम मोदी को रावण बताने वाले Udit Raj ने ये क्या कह दिया? | Sawaal India Ka