Breakfast Meal: एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने शेयर किया अपना हेल्दी ब्रेकफास्ट, यहां देखें तस्वीर

Rubina Breakfast Meal: एक्ट्रेस रुबीना दिलैक टेलीविजन इंडस्ट्री पर अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफल रही हैं. टीवी सीरियल में एक अलग किरदार निभाने से लेकर बिग बॉस 14 जीतने के बाद, और खतरों के खिलाड़ी 12 में फाइनलिस्ट बनने के बाद, रुबीना इस समय झलक दिखला जा, सीजन 10 की कंटेस्टेंड हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Breakfast Meal: रुबीना दिलैक खाने की बड़ी शौकीन है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रुबीना दिलैक ने इस ब्रेकफास्ट के मजे लिए.
सैंडविच एक लाइट ब्रेकफास्ट है.
सैंडविच में आप अपनी पसंद की सब्जियों को एड कर सकते हैं.

Rubina Breakfast Meal: एक्ट्रेस रुबीना दिलैक टेलीविजन इंडस्ट्री पर अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफल रही हैं.  टीवी सीरियल में एक अलग किरदार निभाने से लेकर बिग बॉस 14 जीतने के बाद, और खतरों के खिलाड़ी 12 में फाइनलिस्ट बनने के बाद, रुबीना इस समय झलक दिखला जा, सीजन 10 की कंटेस्टेंड हैं. झलक दिखला जा के सेट से अक्सर रुबीना अपने डांस के वीडियो शेयर करती हैं, जिन्हें फैंस खूब पसंद करते हैं. लेकिन हमें जो रुबीना का साइड पसंद है तो है खाने का. असल में जो लोग उन्हें फॉलो करते हैं, वे अच्छी तरह जानते हैं कि वह एक ट्रू ब्लू फूडी हैं. और, जब यह घर का बना खाना होता है, तो रुबीना इसे खाने से खुद को रोक नहीं पाती है. उसका लेटेस्ट इंडलजेंस? सैंडविच. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक बूमरैंग साझा किया, जिसमें हमें उनके स्नैक की एक झलक दिखाई गई. यह चुकंदर चिप्स के साथ एक मिक्स वेज सैंडविच लग रहा है. 

यहां देखें पोस्टः

दादर के स्ट्रीट वेंडर ने बनाया मंचूरियन पाव, इंटरनेट पर दिखा मिलाजुला रिस्पॉन्स

ब्रेकफास्ट की जब भी बात आती है हममें से ज्यादातर लोग क्विक और हेल्दी खाना पसंद करते हैं. और तब हमारे बचाव में सैंडविच आता है. सैंडविच एक क्विक और हेल्दी ब्रेकफास्ट रेसिपी है. ये बनाने में आसान और सुपर स्वादिष्ट है. फ्रेश फिलिंग तैयार करने के बजाय, कई लोग बचे हुए खाने का उपयोग करते हैं. तो अगर आप भी रुबीना के ब्रेकफास्ट को देख कर क्रेव कर रहे हैं तो आप इसे घर पर अपनी पसंद की सब्जियों से आसानी से तैयार कर सकते हैं.

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension : Jammu से Rajasthan तक Chinese Bomb की तरह Fail हुआ Pakistan Drone